Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला है. इसमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. बारिश के चलते मैच में करीब एक घंटे की देरी हुई. हालांकि ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है क्यों बरसात से उतना ही समय बर्बाद हुआ जितना रिजर्व में था. दिल्ली में दो बदलाव हुए हैं. अभिषेक पोरेल और मुस्तफिजुर रहमान की जगह इशांत शर्मा और फिल सॉल्ट को लिया गया है. सॉल्ट का यह आईपीएल डेब्यू है.
ADVERTISEMENT
वहीं केकेआर ने चार बदलाव किए हैं. लेकिन कप्तान नीतीश राणा भूल गए कि कौनसे बदलाव हुए हैं. प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद सामने आया कि केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीशन, लॉकी फर्ग्यूसन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया है. इनकी जगह कुलवंत खेजड़ोलिया, जेसन रॉय, लिटन दास और मनदीप सिंह को शामिल किया है.
आईपीएल 2023 में कैसा रहा है दिल्ली-कोलकाता का प्रदर्शन
दिल्ली का अभी तक आईपीएल 2023 में खाता नहीं खुला है. टीम ने पांच मैच खेले हैं और सभी में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस वजह से वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. कोलकाता की बात की जाए तो उसका खेल मिलाजुला रहा है. उसने पांच मैच खेले हैं और दो जीते व तीन हारे हैं. वह अभी अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.
आईपीएल में दोनों टीमों के मुकाबले में कौन आगे
दिल्ली और कोलकाता आईपीएल में अभी तक 32 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें से 16 बार केकेआर जीती है तो 15 बार दिल्ली विजेता बनी है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है. इन दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में टक्कर हुई थी जिसमें दिल्ली ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट, अमन खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
सब्सटीट्यूट- पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया और रिपल पटेल.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में कौन- कौन
नीतीश राणा (कप्तान), लिटन दास, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, सुनील नरीन, आंद्रे रसेल, कुलवंत खेजड़ोलिया, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव.
सब्सटीट्यूट- अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, डेविड वीजे, सुयश शर्मा और नारायण जगदीसन.
ये भी पढ़ें
Matheesha Pathirana: धोनी ने बल्लेबाजों को बोल्ड करने का वायरल वीडियो देखा और बुला लिया, अनसॉल्ड रहने के बाद ऐसे बने CSK का हिस्सा
PBKSvsRCB: डुप्लेसी और सिराज के आगे फिसले पंजाब के किंग्स, जितेश की लड़ाई गई बेकार, आरसीबी ने 24 रन से जीता मुकाबला
जॉस बटलर ने खिलाड़ियों की कमी गिनाने वाले कमेंटेटर्स पर कह दी बड़ी बात, बोले- जब वे आलोचना करते हैं तब...