PBKSvsRCB: डुप्लेसी और सिराज के आगे फिसले पंजाब के किंग्स, जितेश की लड़ाई गई बेकार, आरसीबी ने 24 रन से जीता मुकाबला

PBKSvsRCB: डुप्लेसी और सिराज के आगे फिसले पंजाब के किंग्स, जितेश की लड़ाई गई बेकार, आरसीबी ने 24 रन से जीता मुकाबला

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Bowling) की धाकड़ बॉलिंग (21 रन पर 4 विकेट) और फाफ डु प्लेसी (84) की तूफानी फिफ्टी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया. 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज ने चार विकेट चटकाए और पंजाब को जीत से दूर कर दिया. मेजबान टीम की तरफ से जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने लड़ने का जज्बा दिखाया. उन्होंने 27 गेंद में 41 रन बनाए. उन्हीं की वजह से टीम इतना करीब जा सकी. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 46 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजों ने आते ही बड़े शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा दिए जिससे पंजाब मैच गंवा बैठा. पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने चार विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसी (84) और विराट कोहली (59) ने अर्धशतक लगाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. दोनों ने ही इस सीजन के चौथे अर्धशतक लगाए. 

 

इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने रेगुलर कप्तानों के बिना खेलने उतरी. डुप्लेसी पसलियों में चोट की वजह से इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे और केवल बैटिंग की. उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी संभाली. शिखर धवन अभी तक ठीक नहीं हो पाए तो सैम करन ने फिर से पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया. सिराज ने कमाल की बॉलिंग जारी रखते हुए चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए. इनमें से दो विकेट पावरप्ले तो दो 18वें ओवर में आए. उन्होंने एक रनआउट भी किया.

 

पंजाब की पारी पहले ओवर से ही लड़खड़ाई


पंजाब की शुरुआत लड़खड़ाहट भरी रही. उसके बल्लेबाजों ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने का मकसद जाहिर किया और इसी कोशिश में विकेट गंवाए. अथर्व ताइडे (4) ने पहली ही गेंद पर चौका बटोरा मगर अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. मैथ्यू शॉर्ट ने वेन पार्नेल को छक्का लगाया मगर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर इसी तरह के शॉट की कोशिश में वे बोल्ड हो गए. खतरनाक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन (2) दो रन बना सके और सिराज की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. इससे चार ओवर के अंदर ही पंजाब के तीन विकेट गिर गए.

 

आगे भी पंजाब के बल्लेबाजों के बड़े शॉट लगाने के बाद आउट होने का सिलसिला जारी रहा. हरप्रीत भाटिया (13) ने पार्नेल को छक्का मारा मगर विकेटों के बीच सुस्ती के चलते रन आउट हो गए. प्रभसिमरन इस बीच एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने पावरप्ले की समाप्ति छक्के के साथ की जिससे पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 49 रन रहा. प्रभसिमरन ने आगे भी हमलावर रुख अपनाया और हसारंगा के दूसरे ओवर में दो छक्के उड़ाए. कप्तान सैम करन (10) ने विजयकुमार विशाक को चौका लगाया मगर अगली गेंद पर रन आउट हो गए. इससे पंजाब की आधी टीम 76 रन पर पवेलियन में थी.

 

जितेश आखिर तक ले गए मुकाबला


जितेश शर्मा की पारी का आगाज अजीब सा रहा. उन्होंने चौके से खाता खोला मगर अगली ही गेंद पर हर्षल पटेल की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. डीआरएस ने उन्हें बचाया और बताया कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. अगली गेंद पर जितेश ने छक्का उड़ा दिया. यह गेंद कमर से काफी ऊपर थी जिससे नो बॉल करार दी गई. मगर फ्री हिट पर जितेश फायदा नहीं उठा सके. प्रभसिमरन छक्का लगाने के बाद पार्नेल की अगली गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 30 गेंद में तीन चौकों व चार छक्कों से 46 रन की पारी खेली. शाहरुख खान को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला जब पार्नेल अपनी ही गेंद पर उन्हें लपक नहीं पाए. इसका फायदा लेकर उन्होंने अगली गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया. शाहरुख भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और हसारंगा की गेंद पर स्टंप हो गए. मजेदार बात रही कि अगली ही गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने चौका लगाया.

 

आखिरी पांच ओवर में 50 रन की दरकार थी. जितेश ने विशाक को चौका व छक्का लगाते हुए 16वें ओवर से पंजाब को 13 रन दिलाए. अब 24 गेंद में 37 रन चाहिए थे. 17वां ओवर हर्षल ने फेंका और केवल सात रन दिए. आखिरी गेंद पर कोहली ने जितेश का एक आसमानी कैच टपका दिया. अब 18 गेंद और 30 रन का समीकरण रह गया. 18वां ओवर सिराज ने फेंका और तीसरी गेंद पर बराड़ को रन आउट कर दिया. बराड़ ने 13 रन बनाए. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने नाथन एलिस को भी बोल्ड कर पंजाब के नौ विकेट गिरा दिए. आखिरी दो ओवर में पंजाब को 26 रन की दरकार थी. मगर जितेश 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए जिससे पंजाब की पारी सिमट गई. जितेश ने 27 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली.

 

आरसीबी का बढ़िया आगाज


पहले बैटिंग करते आरसीबी की शुरुआत शांत रही. पंजाब ने पहला ओवर अर्शदीप सिंह से कराया तो दूसरा ओवर बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हरप्रीत बराड़ को दिया. चौथे ओवर में जाकर आरसीबी की तरफ से हमलावर अंदाज देखने को मिला जब डुप्लेसी ने बराड़ को तीन गेंद में दो छक्के उड़ाए. अगले ओवर में नाथन एलिस को दो चौके लगे. पावरप्ले के छह ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना नुकसान के 59 रन था. इसके बाद भी पंजाब ने आसानी से बैंगलोर को रन नहीं जुटाने दिए मगर बीच-बीच में मिलने वाली बाउंड्री के चलते आरसीबी ने 10 ओवर में 91 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि यह टीम 200 के पास पहुंच सकती है. मगर आखिरी 10 ओवर रनों की गति बढ़ने के बजाए गिर गई.

 

डुप्लेसी-कोहली के अर्धशतक


इस बीच डुप्लेसी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. यह इस सीजन छह मैच में उनका चौथा अर्धशतक रहा. कोहली ने कप्तान के रूप में खेलते हुए एक छोर थामे रखा मगर उनके रन काफी धीमी रफ्तार से आए. उन्होंने अर्शदीप सिंह को 14वें ओवर में चौका लगाकर 40 गेंद में 50 रन पूरे किए. उनका भी यह सीजन का चौथा अर्धशतक रहा. मगर पूरी पारी के दौरान कुछेक शॉट्स को छोड़ दिया जाए तो उनकी बैटिंग में लय नहीं दिखी. 16वें ओवर में जितेश शर्मा ने डुप्लेसी का कैच टपका दिया. मगर अगले ही ओवर में उन्होंने कोहली का लाजवाब कैच बायीं तरफ डाइव लगाकर लपका. इस तरह 47 गेंद में पांच चौके व एक छक्के से 59 रन बनाने के बाद कोहली आउट हुए. बराड़ को उनका विकेट मिला. ग्लेन मैक्सवेल आते ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में पॉइंट की दिशा में लपके गए.

 

आखिरी 10 ओवर में फिसला बैंगलोर


डुप्लेसी ने जीवनदान का फायदा लेते हुए बराड़ और एलिस को छक्के उड़ाए. मगर 84 के स्कोर पर वे लॉन्ग ऑफ पर करन को कैच दे बैठे. उनकी पारी में 56 गेंद, पांच चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. आखिरी दो ओवर्स में भी पंजाब ने कोई ढील नहीं दी और आरसीबी की टीम 174 तक ही पहुंच सकी. पहले 10 ओवर में 91 रन की तुलना में आखिरी 10 ओवर में आरसीबी ने 83 रन बनाए और चार विकेट गंवाए.  

 

ये भी पढ़ें

Gujarat Titans IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को सता रही यह समस्या, 5 मैच में दो बार इस वजह से मिल चुकी है शिकस्त
जॉस बटलर ने खिलाड़ियों की कमी गिनाने वाले कमेंटेटर्स पर कह दी बड़ी बात, बोले- जब वे आलोचना करते हैं तब...
KL Rahul Fined: केएल राहुल को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद मिली सजा, चुकाने पड़े 12 लाख