Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को दो साल बाद फिर मिली आरसीबी की कप्तानी, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को दो साल बाद फिर मिली आरसीबी की कप्तानी, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसी की जगह जिम्मा संभाला है. विराट कोहली ने बताया कि फाफ की पसलियों में चोट है. इस वजह से वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और केवल बल्लेबाजी करेंगे. वे फील्डिंग से दूर रहेंगे. बॉलिंग के दौरान उनकी जगह विजयकुमार विशाक लेंगे. कोहली 2021 के बाद पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने 2021 के सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

 

फाफ को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वे पसलियों पर पट्टियां बांधकर खेल रहे थे. इसके चलते उन्हें काफी दर्द भी हो रहा था. वे पहले भी इस समस्या से जूझते रहे हैं. आईपीएल 2023 में अभी काफी समय बचा है तो आरसीबी का मैनेजमेंट नहीं चाहता कि फाफ को लेकर कोई खतरा उठाया जाए. यही वजह रही है कि उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का फैसला किया. वे अभी जोरदार फॉर्म में हैं और चेन्नई के खिलाफ उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 62 रन की पारी खेली थी. हालांकि टीम करीबी मुकाबले में आठ रन से हार गई थी.

 

कप्तान के रूप में वापसी करते हुए कोहली हालांकि टॉस नहीं जीत सके. सिक्का पंजाब के कप्तान सैम करन के पाले में गिरा और उन्होंने पहले बॉलिंग करना पसंद किया. करन भी कार्यवाहक कप्तान के रूप में कप्तानी संभाली रहे हैं. पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोटिल चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी वे नहीं खेले थे.

 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


अथर्व ताइडे, हरप्रीत भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.


सब्सटीट्यूट- प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मोहित राठी, ऋषि धवन और शिवम सिंह.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन


फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वेन पार्नेल, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.


सब्सटीट्यूट- विजयकुमार विशाक, डेविड विली, आकाशदीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत.

 

ये भी पढ़ें

KL Rahul Fined: केएल राहुल को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद मिली सजा, चुकाने पड़े 12 लाख
Deepak Hooda : 2,7,9,2,2...टेलीफोन नंबर की तरह रन बना रहा पौने 6 करोड़ का बल्लेबाज़, दीपक हुड्डा लखनऊ को दे रहे सिरदर्द
Kamlesh Nagarkoti, Injured : दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, 1.10 करोड़ वाला जांबाज गेंदबाज हो गया बाहर