Deepak Hooda : 8 लाख रुपये का एक रन बना रहे हैं दीपक हुड्डा, लखनऊ के लिए बने बोझ, टीम ने फिर भी जताया भरोसा

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में जहां एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाज अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में जहां एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाज अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. वहीं आईपीएल 2023 के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनके बल्लेबाज दीपक हुड्डा बोझ बने हुए हैं. हुड्डा का बल्ला पूरे सीजन खामोश रहा है और अभी तक उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी या फिफ्टी प्लस रन की पारी नहीं निकली है. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताए रखा है और अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया गया है.

 

11 मैच में 69 रन ही बना सके हैं हुड्डा 


हुड्डा की बात करें तो लखनऊ के लिए आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत से लेकर अभी तक वह 11 मैच खेल चुके हैं. जिसमें सिर्फ सात की लचर औसत के साथ वह अभी तक 69 रन ही बना सके हैं. दीपक की फॉर्म में वापसी के लिए लखनऊ की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच में बड़ा दांव खेला. काइल मायर्स इस मैच में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह दीपक हुड्डा को ओपनिंग में भेजा गया था. मगर दीपक कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इस तरह दीपक का लगातार बल्ले से फ्लॉप रहना टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.

 

8 लाख का एक रन!


हुड्डा को लखनऊ की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में 5.75 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. मगर इस सीजन अभी तक वह सिर्फ 69 रन ही बना सके हैं. यानि उनके बल्ले से निकले एक रन की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. हुड्डा अगर फॉर्म में नहीं आते हैं तो अब उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है. पिछले सीजन हालांकि हुड्डा ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ का मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताए रखता है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : लखनऊ से हार के बाद रोहित शर्मा निराश, IPL 2023 प्लेऑफ में जाने को लेकर कहा - मैं नहीं जनता अब...
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share