Dinesh Karthik : 0,9,1,0...चार मैच सिर्फ 10 रन, 37 साल के दिनेश कार्तिक पर बरसे RCB के फैंस, कहा - 'भोजपुरी कमेंट्री सीख लो'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में जहां कई युवा खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में जहां कई युवा खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिनिशर माने जाने वाले 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अब आरसीबी के फैंस ने सोशल मीडिया पर घेर लिया है. जिसके पीछे की वजह दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म है. उन्होंने पिछले चार मैचों में टीम को निराश किया और अभी तक दहाई का आंकडा तक नहीं पर सके हैं.

 

4 मैच में बना सके सिर्फ 10 रन 


दिनेश कार्तिक जहां आरसीबी की टीम में सबसे अनुभवी विकेटकीपर हैं. वहीं टीम मैनेजमेंट को उनसे बल्ले से विस्फोटक पारी की उम्मीद भी है. हालांकि क्रिकेट छोड़ कमेंट्री और फिर से क्रिकेट में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक अभी तक बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए चार मैचों की चार पारियों में कार्तिक (0, 9 रन, 1 रन नाबाद और 0) दो बार शून्य का शिकार बन चुके हैं. जबकि दहाई का आंकड़ा साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन बनाकर पार किया था. इस तरह खराब फॉर्म के बावजूद कार्तिक ने जब आरसीबी की जीत का ट्वीट किया तो फैंस ने उन्हें घेर कर ट्रोल किया.

 

 

 

 

 

 

भोजपुरी कमेंट्री सीख लीजिए


कार्तिक को एक यूजर ने लिखा कि पिछले सीजन के लिए शुक्रिया, अब आप भोजपुरी कमेंट्री भी सीख लीजिए. वहीं एक ने लिखा कि डीके भाई अपनी बल्लेबाजी पर भी थोडा ध्यान दो. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि डीके सर आप कमेंट्री में ठीक हो और अपनी जगह किसी अन्य युवा खिलाड़ी को अब मौका दे दो.

 

233 मैच खेल चुके हैं कार्तिक 


कार्तिक की बात करें तो पिछले सीजन आरसीबी के लिए वह एक अलग अंदाज के फिनिशर बनकर उभरे थे. उन्होंने 2022 में 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. यही कारण है कि वह आईपीएल 2023 सीजन में भी आरसीबी के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज माने जा रहे हैं. कार्तिक की समय रहते फॉर्म वापस नहीं आई तो उनका ये आखिरी सीजन भी हो सकता है. कार्तिक आईपीएल में पहले सीजन साल 2008 से लगातार हर सीजन खेलते आए हैं. जिससे वह अभी तक 233 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 4386 रन हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Sikandar Raza : कौन है पंजाब को मैच जिताने वाला पाकिस्तानी सिकंदर, जिसने गेंद और बल्ले से लखनऊ को लूटा

LSGvsPBKS: शाहरुख ने पंजाब को लखनऊ में बनाया 'सिकंदर', धवन के बिना 3 गेंद रहते 2 विकेट से जीत लिया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share