पोंटिंग के बदले इस लेजेंड को बनाओ दिल्ली कैपिटल्स का कोच, दिग्गज भारतीय गेंदबाज बोला- 'उन्हें लोकल टैलेंट की पहचान है'

इरफान पठान ने कहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पोंटिंग को हटाकर गांगुली को अपना नया हेड कोच बना सकती है. पठान ने कहा कि, गांगुली लोकल टैलेंट को अच्छे से समझते हैं और डोमेस्टिक खिलाड़ियों के साथ काफी बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम को करो या मरो मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले हफ्ते 31 रन से हार मिली थी और इसी के चलते टीम का इस सीजन बेहतर करने का सपना पूरी तरह टूट गया. दिल्ली के पास इस सीजन दो और मुकाबले बचे हैं. ऐसे में टीम की यही कोशिश होगी कि टीम इन दो मुकाबलों की जीत टूर्नामेंट का अंत शानदार ढंग से करे.

 

साल 2023 एडिशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भी वापसी हुई है. इस बार उन्हें फ्रेंचाइज का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है. हालांकि दिल्ली के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. इसमें हेड कोच रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

 

गांगुली को बनाओ टीम का नया कोच: पठान


इरफान पठान ने कहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पोंटिंग को हटाकर गांगुली को अपना नया हेड कोच बना सकती है. पठान ने कहा कि, गांगुली लोकल टैलेंट को अच्छे से समझते हैं और डोमेस्टिक खिलाड़ियों के साथ काफी बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में पठान ने कहा कि, दादा को अगर कोच की जिम्मेदारी मिलती है तो वो टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

 

गांगुली के पास भारतीय खिलाड़ियों की समझ


पठान ने आगे कहा कि, दादा भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे से समझते हैं. उन्हें पता है कि ड्रेसिंग रूम को कैसे चलाना है और दिल्ली को इसका फायदा उठाना चाहिए. टॉस के दौरान वॉर्नर ने कहा था कि टीम अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है. और उसमें कुछ गलता नहीं होगा अगर गांगुली का रोल बदल दिया जाएगा. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान इस सीजन पूरी तरह फेल रहे. ऐसे में दिल्ली की टीम विदेशी खिलाड़ियों पर फोकस बढ़ा रही है.

 

बता दें कि डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को हटा दें तो पूरी टीम बेहद कमजोर है. इन तीनों के आउट होते ही पूरा मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाता है. हालांकि भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों की तरह खराब प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

टिम डेविड की कैमरन ग्रीन के साथ 5 हफ्ते पुरानी इंस्टा पोस्ट वायरल, फैंस ने अकाउंट खंगाल लगा दी क्लास

लखनऊ के फैंस ने नवीन उल हक को किया ट्रोल, विराट-विराट के लगाए नारे, गेंदबाज ने कर दिया ये इशारा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share