धोनी को इस हालत में देख टूट सकता है फैंस का दिल, रन लेने के दौरान माही के साथ हुआ ऐसा, VIDEO वायरल

आईपीएल का साल 2023 सीजन बेहद स्पेशल है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.  धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. वहीं उन्होंने साल 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. लेकिन तब से लेकर अब तक वो आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइज चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. तीन सीजन ऐसे थे जब टीमों को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसा कोरोना के चलते हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल का साल 2023 सीजन बेहद स्पेशल है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.  धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. वहीं उन्होंने साल 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. लेकिन तब से लेकर अब तक वो आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइज चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. तीन सीजन ऐसे थे जब टीमों को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसा कोरोना के चलते हुआ.

 

 

 

धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है ये:  रिपोर्ट


इन सालों में चेन्नई को एक बार भी चेपॉक के सामने खेलने का मौका नहीं मिला. धोनी ने कई बार ये कहा कि, वो चेन्नई के क्राउड के सामने रिटायरमेंट लेना चाहते हैं. ऐसे में साल 2023 सीजन धोनी और फैंस के लिए बेहद स्पेशल है. हर कोई इस सीजन को माही के लिए खास बना रहा है.

 

चेन्नई जब घर पर अपने मुकाबले खेल रही है तो पूरा स्टेडियम पीले रंग में ढल जा रहा है. वहीं दूसरे शहर में जाने के बाद भी धोनी को इसी तरह का समर्थन मिल रहा है. हालांकि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में धोनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. और इसका असर उनके शरीर पर भी दिख रहा है.

 

अभ्यास के दौरान दर्द में दिखे धोनी 


चेपॉक में अभ्यास करते हुए एक फैन ने धोनी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. इस बीच धोनी एक सिंगल लेते हैं और रन लेने के लिए दौड़ने लगते हैं. लेकिन वो दौड़ नहीं पाते हैं. वो धीरे धीरे दौड़ते हैं और वीडियो में साफ दिकता है कि उनका घुटना उनको दिक्कत दे रहा है. बता दें कि इस वीडियो को देख कई फैंस निराश हैं कि इतने दर्द में होने के बावजूद ये कप्तान अपनी टीम का साथ दे रहा है और हर मैच खेल टीम को जीत दिला रहा है.

 

बता दें कि धोनी ये कह चुके हैं कि उनके घुटने में दिक्कत है और इसी के चलते वो नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी ने कहा कि, ये मेरा काम है. मैंने उन्हें बता दिया है कि जो मेरा काम है वो मैं करता रहूंगा. लेकिन मुझे ज्यादा भगाना मत और ये चीज टीम में काम कर रही है. मुझे इसी की जरूरत है और मैं खुश हूं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: कौन हैं प्रेरक मांकड़ जिनकी सूझबूझ भरी पारी से जीत के रथ पर सवार हुआ लखनऊ

लेजेंड्री क्रिकेटर को हुआ स्टेज 4 कैंसर, आखिरी टेस्ट में आग उगलती गेंदों से टीम इंडिया की कर दी थी हालत खराब

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share