IPL 2023: कौन हैं प्रेरक मांकड़ जिनकी सूझबूझ भरी पारी से जीत के रथ पर सवार हुआ लखनऊ

IPL 2023: कौन हैं प्रेरक मांकड़ जिनकी सूझबूझ भरी पारी से जीत के रथ पर सवार हुआ लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के खिलाफ मुकाबले में नया हीरो मिला. टीम को 7 विकेट से जीत मिली और इसी के साथ टीम की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा है. लखनऊ की तरफ से प्रेरक मांकड़ बल्लेबाजी के लिए आए और अंत तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी. इस बल्लेबाज ने 45 गेंद पर नाबाद 64 रन ठोके. मांकड़ ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल में सिर्फ दो ही मैच खेले थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने साल 2022 नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा था.

 

हुड्डा के बदले मिला मौका


29 साल के इस खिलाड़ी को बाद में पंजाब ने रिलीज कर दिया था और तभी लखनऊ ने साल 2023 नीलामी में खरीद लिया. इस बल्लेबाज ने गुजरात के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में लो स्कोर किया था और एक भी बॉल खेलने को नहीं मिला था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ ने नंबर 3 पर मौका देकर सभी को चौंका दिया. प्रेरक को खराब फॉर्म से जूझ रहे दीपक हुड्डा की जगह टीम में लिया गया था. केएल राहुल पहले ही चोटिल हैं और हुड्डा फॉर्म में नहीं. ऐसे में मांकड़ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

 

प्रेरक बैटिंग तो करते हैं लेकिन वो एक ऑलराउंडर भी हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन भी करते हैं. सौराष्ट्र टीम के वो अहम हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी में भी उन्होंने कमाल किया है.

 

डोमेस्टिक करियर


प्रेरक ने साल 106 में अपना फर्स्ट क्लास और टी20 डेब्यू किया था. वहीं इसी साल उन्होंने लिस्ट ए में अपना मेडन मैच खेला. ऑलराउंडर ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 43 विकेट और 2006 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 53 मैचों में कुल 1535 रन बनाए हैं और 38 विकेट लिए हैं. वहीं छोटे फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने 142.60 की स्ट्राइक रेट से 877 रन और 43 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: हैदराबाद के खिलाड़ी को अंपायर से बहस करना पड़ा महंगा, मिली कड़ी सजा, जानें पूरा मामला

लेजेंड्री क्रिकेटर को हुआ स्टेज 4 कैंसर, आखिरी टेस्ट में आग उगलती गेंदों से टीम इंडिया की कर दी थी हालत खराब