GT vs MI 2nd Qualifier: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी, टीम में एक बदलाव, गुजरात में आया आयरिश स्टार, देखिए प्लेइंग इलेवन

GT vs MI 2nd Qualifier: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जॉश लिटिल व साई सुदर्शन को खिलाया तो मुंबई इंडियंस ने कुमार कार्तिकेय को शामिल किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

GT vs MI 2nd Qualifier: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने मौसम और हालात को देखते हुए यह फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. स्पिनर ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को शामिल किया. हार्दिक पंड्या ने कहा कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बॉलिंग ही करते. उन्होंने दासुन शनाका और दर्शन नालकंडे को बाहर करते हुए आयरलैंड के बाएं हाथ के पेसर जॉश लिटिल और साई सुदर्शन को जगह दी. जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश करेगी. यहां उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 28 मई को अहमदाबाद में ही होगा.

 

गुजरात और मुंबई अभी तक आईपीएल में तीन बार आपस में खेले हैं. इनमें से दो बार मुंबई ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच जो आखिरी मैच खेला गया था उसमें मुंबई ने जीत दर्ज की थी. वह मैच अहमदाबाद में ही हुआ था और रोहित शर्मा की टीम 27 रन से जीती थी. अहमदाबाद में गुजरात के आंकड़ों को देखा जाए तो यहां पर उसने आठ मैच खेले हैं और इनमें से पांच जीते हैं.

 

IPL 2023 के प्लेऑफ में अभी तक क्या हुआ

 

इस सीजन गुजरात ने लीग स्टेज में जोरदार खेल दिखाते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. मगर उसे पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के हाथों 15 रन से हार मिली थी. मुंबई चौथे नंबर की टीम के रूप में अंतिम-चार में शामिल हुई थी. उसने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को भारी-भरकम अंतर से हराकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ.

सब्सटीट्यूट- रमनदीप सिंह, नेहाल वढ़ेरा, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर, राघव गोयल.


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन


हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान,  मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद.

सब्सटीट्यूट- जॉश लिटिल, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, आर साई किशोर.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा
4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share