4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए

4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए

आईसीसी के पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर (Daryl Harper) ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की एक हरकत पर नाराजगी जाहिर की है. उनका मानना है कि धोनी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में जानबूझकर समय खराब किया ताकि मथिशा पथिराना 16वां ओवर फेंक सके. डेरिल हार्पर ने मिड-डे अखबार से कहा, 'धोनी ने समय खराब किया ताकि उनकी पसंद का बॉलर 16वां ओवर फेंक सके. उस निराशाजनक घटना से मैं यही निष्कर्ष निकाल सकता हूं. मेरे लिए समस्या है कि खेल भावना और अंपायरों के निर्देशों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया गया. कप्तान के पास दूसरे विकल्प थे लेकिन उनकी अनदेखी की गई.'

 

चेन्नई और गुजरात के बीच पहले क्वालिफायर में अंपायर्स ने सीएसके के बॉलर पथिराना को बॉलिंग से रोक दिया था. वे कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहे थे और फिर उतने समय तक मैदान में नहीं रह सके थे. जब धोनी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अंपायर्स से बात की. सामने आया कि पथिराना को चार मिनट तक इंतजार करना होगा. ऐसे में धोनी ने दूसरे बॉलर से ओवर कराने के बजाए चार मिनट रुकने और आखिरी ओवर में चार फील्डर्स के 30 गज से बाहर रहने की पेनल्टी मंजूर की. चार मिनट बाद मैच शुरू हुआ और पथिराना ने ही ओवर फेंका.

 

हार्पर ने इस मामले में आगे कहा, 'हो सकता है कुछ लोग नियमों या इस मामले में देखा जाए तो खेल भावना से बड़े हो गए हैं. कुछ लोगों का जीत के लिए इस हद तक चले जाना निराश करता है.'

 

ब्रेड हॉग ने अंपायर्स को कोसा

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अंपायर्स का मैच पर नियंत्रण रखने के बजाए हंसते रहना सही नहीं कहा जा सकता. हॉग ने ट्वीट कर लिखा, धोनी अपनी मौजूदगी का पूरे प्रभाव से इस्तेमाल कर रहे, अंपायर्स को चार मिनट तक बातों में उलझाया जिससे पथिराना का मैदान पर समय निकल जाए. अंपायर मामले पर काबू करने के बजाए हंसते रहे. यह अच्छी बात नहीं.

 

 

इस घटना को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, 'आप अंपायर के फैसले को स्वीकार करते हैं. यदि भारी दबाव वाले हालात में अंपायर गलती कर देते हैं तभी मानना होता है.'

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023, GT vs MI : क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का कैसा है रिकॉर्ड, कितनी बार विरोधियों को दी मात, पोल खोलते आंकड़े
MS Dhoni IPL 2023: 'एमएस धोनी जादूगर, किसी का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देते हैं', चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर का जोरदार बयान
IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण