IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण

IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण

आईपीएल (IPL) 2023 में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई के मैदान में जहां हारने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 खेलने आई है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को हराकर अहमदाबाद की उड़ान भरी. अब मुंबई और गुजरात के बीच 26 मई को खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 में अगर बारिश आई और मैच धुल गया तो कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी. इस पर भी डालते हैं एक नजर :-

 

क्या है समीकरण ?


मुंबई और गुजरात के बीच अगर मैच में बारिश आई और मैच रद्द किया गया तो फिर हार्दिक की टीम गुजरात बिना खेले फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. क्योंकि आईपीएल की अंकतालिका में गुजरात की टीम मुंबई से आगे है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने 14 मैचों में 16 अंकों के साथ -0.044 के नेट रन रेट से प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जबकि गुजरात ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर 0.809 के नेट रन रेट से जगह बनाई थी. इस लिहाज से गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. यही नियम आईपीएल के प्लेऑफ में लागू होता है क्योंकि इसमें रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है.


कैसा है मौसम का हाल ?


हालांकि मौसम विभाग के अनुसार क्वालिफायर-2 वाले दिन अहमदाबाद के मौसम पर नजर डाले तो बारिश ना के बराबर नजर आ रही है. जिसके चलते माना जा रहा है कि फैंस को गुजरात और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा. जो भी टीम क्वालिफायर-2 जीतेगी. उसका 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा. मुंबई की टीम जहां 6वीं बार आईपीएल टाइटल जीतने के लिए बेताब है तो गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं