डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मुंबई इंडियंस को 55 रन के बड़े अंतर से धूल चटाई. 208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच बार की चैंपियन टीम नौ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज नेहाल वढ़ेरा (40) सर्वोच्च स्कोरर रहे. गुजरात के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. राशिद खान और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले गुजरात ने शुभमन गिल (56) के अर्धशतक के अलावा डेविड मिलर (46) और अभिनव मनोहर (42) की विस्फोटक पारियों से छह विकेट पर 207 रन बनाए थे. आखिरी पांच ओवर्स में गुजरात के बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया और 77 रन बटोरे.
ADVERTISEMENT
यह लगातार दूसरा मुकाबला रहा जहां पर मुंबई ने पहले 200 से ऊपर का स्कोर बनने दिया फिर उसे हासिल भी नहीं कर पाई. उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 प्लस रन दिए थे. गुजरात ने 207 रन बनाए जो उसका आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर है. मुंबई टूर्नामेंट में कुल चौथा और लगातार दूसरा मैच हार चुकी है. उसने इन दो हार से पहले लगातार तीन मैच जीते थे. वहीं गुजरात ने पांचवीं जीत हासिल की और वह अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.
गुजरात की मुश्किल शुरुआत
गुजरात की शुरुआत धीमी रही. ओपनर ऋद्धिमान साहा को तीसरे ही ओवर में अर्जुन तेंदुलकर के हाथों गंवा दिया. वे विकेट के पीछे लेग साइड की गेंद पर ग्लव्स लगा बैठे और इशान किशन ने इसे लपक लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में फिर से नाकाम रहे और 14 गेंद में एक चौके से 13 रन बनाने के बाद चावला की गेंद पर आउट हो गए. मगर पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर 50 रन था. तीसरे विकेट के लिए गिल और विजय शंकर के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान गिल ने 30 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. यह उनका इस सीजन में तीसरा अर्धशतक रहा. मगर वे पारी को बड़ा नहीं कर पाए और कार्तिकेय की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए. अगले ही ओवर में विजय शंकर भी चावला के शिकार हो गए. उन्होंने 16 गेंद में एक छक्के व चौके से 19 रन बनाए.
गुजरात के मिडिल ऑर्डर का विस्फोटक खेल
101 रन पर चार विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और अभिनव मनोहर साथ आए. इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाए. इनके बीच 71 रन की साझेदारी हुई जो 34 गेंद में आई. दोनों ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. इससे गुजरात 200 के आसपास स्कोर बनाने के करीब पहुंच गई. मनोहर ने 15वें ओवर में चावला पर हमला बोला और मुंबई को दबाव में ला दिया. उन्होंने दो चौके व एक छक्का लगाया और 17 रन बटोरे. फिर 18वें ओवर में कैमरन ग्रीन को निशाने पर लिया और दो छक्के उड़ाए. एक सिक्स मिलर ने लगाया. मनोहर 19वें ओवर की पहली गेंद पर राइली मेरेडिथ की गेंद पर लपके गए. राहुल तेवतिया ने आते ही मेरेडिथ को स्लॉग स्वीप के जरिए छक्का लगाया. फिर मिलर ने लगातार दो छक्के ठोककर ओवर से कुल 19 रन लूट लिए. आखिरी ओवर में तेवतिया ने बेहरनडॉर्फ को लगातार दो छक्के कूटकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया.
मुंबई की घटिया बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा (2) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में हार्दिक को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे. इशान किशन फिर शुरुआत में फंस गए और 21 गेंद में 13 रन बनाने के बादर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. तिलक वर्मा का आज दिन नहीं रहा और वे दो रन बनाकर राशिद की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. कैमरन ग्रीन ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. उन्होंने तीन छक्कों से 33 रन बनाए. वे अफगान स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए. दो गेंद बाद टिम डेविड बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मनोहर को कैच दे बैठे. डेविड का खाता भी नहीं खुला. इसके चलते 59 रन पर मुंबई कई आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी.
सूर्यकुमार यादव एक छोर पर डटे हुए थे. उन्होंने तीन चौकों व एक छक्के से 23 रन की आतिशी पारी खेली. उनके रहते मुंबई मुकाबले में थी मगर नूर ने उनका भी काम तमाम किया और अपनी ही गेंद पर लपक लिया. छठे विकेट के लिए नेहाल वढ़ेरा (40) और पीयूष चावला (18) के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. इससे मुंबई 150 के आसपास पहुंची. पीयूष के रन आउट होने से यह पार्टनरशिप टूटी. तीन गेंद बाद नेहाल भी चलते बने. वे मोहित शर्मा की गेंद पर शमी के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके व इतने ही छक्के लगाए. इसके बाद तो महज औपचारिकता ही बची थी.
ये भी पढ़ें