इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद अब जीत की पटरी पर फिर से कदम रख दिया है. गुजरात ने पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मोहाली के मैदान में 6 विकेट से हराया. अंतिम ओवर तक जाने वाले रोमांचक मैच में जहां गुजरात की टीम को जीत मिली. वहीं उनके कप्तान हार्दिक पंड्या से बड़ी गलती भी हो गई. जिसके चलते अब उन पर लाखों का जुर्माना लगा है.
ADVERTISEMENT
स्लो ओवर रेट का लगा जुर्माना
आईपीएल 2023 के 18वें मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात का सामना शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच में फील्ड सेट करने या फिर गेंदबाज से ज्यादा बात करने के चक्कर में गुजरात के गेंदबाज तय समय सीमा के अंदर अपने 20 ओवर समाप्त नहीं कर सके. जिसके चलते गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट का दोषी पाया गया और इस सीजन पहली बार हार्दिक से ये गलती होने के चलते उन पर 12 लाख का जुर्माना लगा है.
संजू भी भर चुके हैं जुर्माना
वहीं हार्दिक से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान यही गलती राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से हो गई थी. उन पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. हालांकि संजू की टीम ने भी महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया था. हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात की बात करें तो पिछले सीजन 2022 में उसने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. इस सीजन भी गुजरात ने धमाकेदार आगाज किया है और पहले चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर डाली है. अब उनकी टीम तीन मैचों में 6 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम को चौथे मैच में दूसरी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-