Hardik Pandya : IPL 2023 फाइनल में CSK से हार के बाद हार्दिक पंड्या ने जीता दिल, कहा - धोनी से हारना भी...

आईपीएल 2023 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई से हारने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनसे मुझे हार भी पसंद है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 सीजन (IPL 2023) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. हालांकि इसके बावजूद 74 मैच के टूर्नामेंट में इस बार फैंस को एक भी सुपर ओवर वाला मैच देखने को नहीं मिला. आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच से लेकर अंतिम मैच की अंतिम गेंद तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को तीन दिन तक जाने वाले फाइनल मैच में डीएल नियम से 5 विकेट से हराया. जिसके बाद धोनी को गुरु मानने वाले गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी हालांकि उनकी जीत से खुश नजर आए.


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में हार के बाद हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम के बारे में कहा, “मेरे विचार से हमने एक टीम के रूप में कई सारे बॉक्स की टिक किया है. हम सभी दिल से खेलते हैं और जिस तरह की फाइटिंग स्पिरिट है. उससे मुझे टीम पर गर्व है. हमारी टीम का एक मोटो भी है कि हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं. मैं बहाने नहीं बनाना चाहता. चेन्नई की टीम ने हमसे बेहतर खेल दिखाया है. हमने अच्छी बल्लेबाजी की और साई सुदर्शन का प्रदर्शन कमाल का रहा. हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि अपना बेस्ट करें.”

 

धोनी से हारना भी पसंद 


वहीं आगे  हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों और धोनी के लिए कहा, "मोहित, शमी और राशिद इन सभी ने जिस तरह से गेंदबाजी की है. वह वाकई काबिले तारीफ है. महेंद्र सिंह धोनी के लिए मैं काफी खुश हूं और किस्मत में यही लिखा था. मुझे अगर हारना होता तो मैं धोनी से ही हारना पसंद करूंगा. क्योंकि अच्छे लोगों से हार भी जाओ तो कोई गम नहीं. वह उन सभी अच्छे लोगों में से एक हैं. जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं. खुदा हम दोनों पर मेहरबान रहा है लेकिन ये रात उनकी थी."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: मोहम्मद शमी की स्विंग पड़ी सब पर भारी, 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share