गुजरात टाइटंस को फाइनल में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली हो. लेकिन टीम को यहां तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा. मोहम्मद शमी शुरुआती मुकाबलों से पीछे थे. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ते गए इस गेंदबाज ने ऐसी लय पकड़ी की, शमी इस साल के पर्पल कैप विजेता बन गए. शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर इस साल का पर्पल कैप अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.
शमी ने हर मैच में गुजरात को अपनी तेज तर्रार गेंदों से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. शमी की इकॉनमी इस दौरान 8.03 की रही. पर्पल कैप लिस्ट की सबसे खास बात यही रही कि, टॉप के तीनों नाम ही गुजरात के गेंदबाज रहे. राशिद खान ने जहां 17 मैचों में 27 विकेट लिए. वहीं मोहित शर्मा ने 14 मैचों में कुल 25 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: मोहम्मद शमी की स्विंग पड़ी सब पर भारी, 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO