Harry Brook : IPL 2023 से पहले 14000 किमी दूर कौन सी ट्रेनिंग कर रहे थे हैरी ब्रूक, आते ही ठोक डाला शतक, बेसबॉल से निकला ये खास कनेक्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को हुआ था.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को हुआ था. तबसे लेकर अभी तक करीब 15 दिनों के मैचों में कोई बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका था. शिखर धवन जरूर एक मैच के दौरान 99 रन ही बना सके थे. मगर भारत की टी20 लीग में विदेशी खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से अब ये कारनामा सबसे पहले कर डाला है. इंग्लैंड से आने वाले हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस के मैदान में आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक जड़ डाला. हैरी ने बल्ले से जादू दिखाया और मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाते हुए 55 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के के साथ 100 रनों की नाबाद पारी खेली. हैरी ब्रूक ने जबसे शतक जड़ा तबसे सभी जानना चाहते हैं कि कौन है हैरी और कैसे अचानक से आकर अपने चौथे ही आईपीएल मैच में 24 साल के इस खिलाड़ी ने नाम बना डाला.

 

बैजबॉल के बाद बेसबॉल से सीखी हार्ड हिटिंग 


इंग्लैंड से आने वाले हैरी ब्रूक की बात करें तो 31 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन से ठीक पहले वह भारत से करीब 14000 किलोमीटर दूर अमेरिका गए हुए थे. जहां पर उन्होंने कार्डिनल्स की तरफ से बेसबॉल बल्ले से बड़े-बड़े और लंबे शॉट्स यानि होम रन लगाने का अभ्यास किया. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी मेजर लीग बेसबॉल का उन्हें यूरोपीयन एम्बेसडर भी बनाया गया था. ब्रूक ने क्रिकेट के मैदान में लंबे-लंबे छक्के बरसाने के लिए बेसबॉल के खेल में होम रन लगाने की जमकर प्रैक्टिस कर डाली. इंग्लैंड के बैजबॉल से लेकर बेसबॉल और उसके बाद आईपीएल में धमासान मचाने तक इस समय हैरी ब्रूक का जलवा कायम है. ब्रूक ने बेसबॉल की समर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया और काफी कुछ सीखकर भारत में आईपीएल खेलने के लिए वापस आए.

 

 

 

 

13.25 करोड़ में बिके थे हैरी 


इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रूक को आईपीएल 2023 की नीलामी में अपनी टीम से जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में तिजोरी खोल दी थी और उन्होंने इस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ शामिल कर लिया था. हैदराबाद की तरफ से शुरुआत के तीन मैचों में हैरी कुछ ख़ास नहीं कर सके थे लेकिन एक बार जब भारतीय परिस्थति से उन्होंने तालमेल बैठा लिया तो दमदार शतक जड़ डाला.

 

55 गेंद पर ठोका शतक 


केकेआर के खिलाफ कोलकाता के मैदान में हैरी ब्रूक ने 55 गेंद में 12 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और केकेआर की टीम अपने घर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने ब्रूक की दमदार बल्लेबाजी से 23 रनों से जीत हासिल कर डाली. अगर हैरी के बल्ले का जादू आईपीएल में जारी रहा तो हैदराबाद की टीम आसानी से प्लेऑफ में भी जगह बना सकती है. उनके नाम अब चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंक हो गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share