IPL 2023: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर को मिली सनराइजर्स हैदराबाद की कमान, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगा कप्तानी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल सीजन 2023 के पहले मैच के लिए अपनी कप्तानी में बदलाव किया है. टीम को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में एडन मार्करम टीम की कमान नहीं संभालेंगे. पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम की कमान दी गई है. मार्करम पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

 

मार्करम पहले मैच का नहीं बनेंगे हिस्सा


दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मैच खेल रहे हैं. टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम को अगर इस साल के वर्ल्ड कप में जगह बनानी है तो टीम को हर हाल में सीरीज जीतनी होगी. साउथ अफ्रीका को सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना होगा और उम्मीद करनी होगी की बांग्लादेश भी उनकी मदद करे.

 

साउथ अफ्रीका को हर हाल में जीतना होगा मैच


क्योंकि अगर आयरलैंड की टीम बांग्लादेश से हार जाती है और साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देती है तो टीम खुद ब खुद वनडे वर्ल्ड कप में जगह बना लेगी. मार्करम ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और 140 की स्ट्राइक रेट से कुल 381 रन ठोके थे. वहीं साउथ अफ्रीका 20 लीग के पहले सीजन में मार्करम की कप्तानी में ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम चैंपियन बनी थी. मार्करम ने इस टूर्नामेंट में 127.97 की औसत के साथ कुल 366 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे.

 

मार्करम की गैरमौजूदगी में अब भुवनेश्वर कुमार ये जिम्मेदारी संभालेंगे. भुवी साल 2013 से हैदराबाद के साथ रहे हैं. वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तनाी में टीम साल 2016 का खिताब जीत चुकी है. हार्दिक पंड्या जब आयरलैंड के दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे थे तब भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान थे.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की रिपोर्ट कार्ड, मैथ्स-हिंदी के मार्क्स आए सामने, कैप्शन में कह दी बड़ी बात

IPL 2023 से पहले दिनेश कार्तिक का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, कहा- बस इतना ही...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share