IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट को लेकर CSK के तुषार देशपांडे को सोशल मीडिया पर देनी पड़ रही है सफाई, जानें पूरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पेसर तुषार देशपांडे को धोनी ने नो बॉल फेंकने के लिए काफी ज्यादा डांट लगाई थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पेसर तुषार देशपांडे को धोनी ने नो बॉल फेंकने के लिए काफी ज्यादा डांट लगाई थी. और उसके बाद तुषार ने अपनी गेंदबाजी में काफी ज्यादा सुधार किया. तुषार ने अपनी गलतियां सुधारी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. तुषार लखनऊ के खिलाफ थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन अपने होम ग्राउंड मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस गेंदबाज ने कमाल कर दिया. दीपक चाहर पहले ओवर में चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए और इसके बाद तुषार देशपांडे पर पूरी जिम्मेदारी आ गई.

 

देशपांडे को शुरुआत में कुछ चौके लगे लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई के ओपनर रोहित को ऐसी गेंद डाली वो क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित इस गेंद को समझ नहीं पाए और पूरी तरह चकमा खा गए. देशपांडे को इसके बाद टिम डेविड ने भी छक्के जड़े लेकिन अंत में इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भी पवेलियन भेज दिया.

 

 

 

फेक न्यूज के शिकार हुए तुषार


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के बाद से तुषार देशपांडे का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बयान में तुषार को रोहित शर्मा के बारे में टिप्पणी करते हुए कोट किया जा रहा है. तुषार ने कहा था कि,  रोहित शर्मा का विकेट लेना बेहद आसान हैं. वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तरह नहीं हैं. हालांकि ये फेक न्यूय है जिसपर अब तुषार ने भी अपना बयान दे दिया है.

 

तुषार का बयान


अब तुषार ने इसपर सफाई दी है और कहा है कि, उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया है. इसमें सच्चाई नहीं है. कई सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट इस तरह की खबर चला रहे हैं जो गलत है. मेरे मन में उनके लिए और दूसरे महान खिलाड़ियों के लिए काफी इज्जत है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. फेक न्यूज फैलाना बंद करो.

 

ये भी पढ़ें:

EXCLUSIVE: रिंकू सिंह को नहीं पता था आखिरी ओवर में जीत के लिए कितने रन चाहिए, कहा- मैं बहुत परेशान था क्योंकि...


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share