इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 15वें सीजन यानि 2022 में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस का विजयीरथ 16वें सीजन में भी जारी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने जहां से पिछले सीजन समाप्त किया था. ठीक वहीं से जीत के साथ इस साल भी आगाज किया है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद गुजरात ने अब दिल्ली को भी उसके घर में घुसकर हराया. गुजरात की तरफ से जीत में उनके युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी का अहम योगदान दिया. जिससे गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी. जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक अपने इस खिलाड़ी के कायल दिखे और बड़ी बात कह गए.
ADVERTISEMENT
2 साल में करेगा बड़ा धमाका
दिल्ली ने पहले खेलते हुए गुजरात के सामने 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय गुजरात के भी 54 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. मगर साई सुदर्शन ने अकेले क्रीज पर रहते हुए मैच का पासा पलट दिया और 48 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के से 62 रनों की नाबाद पारी से टीम को आसान जीत दिलाई. इस तरह दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत के बाद हार्दिक ने साई को लेकर कहा, "वह बहत ही अद्भुत तरीके से बल्लेबाजी कर रहा है. आप उसके कठिन परिश्रम का अब फल देख सकते हैं. दो सालों में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तो अच्छा करेगा ही बल्कि उम्मीद करता हूं कि वह इंडिया के लिए भी खेले."
हार्दिक ने बताया कप्तानी का स्टाइल
हार्दिक पंड्या इस समय टी20 टीम इंडिया के भी कप्तान हैं और उनके इस बयान से साफ़ है कि अगर साई सुदर्शन अच्छा करते रहे तो उन्हें जल्द ही टी20 टीम इंडिया में भी जगह मिल सकती है. वहीं हार्दिक ने मैच के बारे में आगे कहा, "शुरुआत में जब गेंद स्विंग हो रही थी तो मैं हैरान रह गया था. हमने पावरप्ले में 15 से 20 रन ज्यादा दिए. कप्तानी में मैं खुद को बैक करता हूं और खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी भी देता हूं. मैं पहला मुक्का खाने के बजाए पहला मुक्का मारना ज्यादा पसंद करूंगा. यानि विपक्षी टीम अटैक जब तक करे उससे पहले ही मैं अटैक करना चाहूंगा."
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: लगातार दो अर्धशतक ठोक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़, इस नंबर पर हैं कोहली
जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक