IPL 2023 Debutant Players: आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में पांचवें राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस सीजन में टीमों ने नए चेहरों पर काफी भरोसा जताया है और उन्हें आईपीएल खेलने का मौका दिया है. टूर्नामेंट की 10 टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले 17 दिन में जमकर डेब्यू कराए हैं. अभी तक 26 खिलाड़ी अपना आईपीएल करियर शुरू कर चुके हैं. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है और इसमें सबसे ताजा नाम अर्जुन तेंदुलकर और डुआन यानसन का रहा है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं जिन्होंने सबसे कम एक-एक डेब्यू कराया है.
ADVERTISEMENT
अभी टूर्नामेंट का लगभग एक चौथाई समय ही गुजरा है और डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का आंकड़ा काफी आगे चला गया है. इसकी एक प्रमुख वजह इंपैक्ट प्लेयर नियम को माना जा सकता है. इसके चलते टीमों के पास बैटिंग और बॉलिंग के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव करने का मौका रहता है. इसका मतलब है कि एक टीम एक मुकाबले में 12 खिलाड़ी उतारती है. इस सीजन में अभी तक खिलाड़ियों के चोटिल होने के भी कई मामले देखने को मिले हैं. इससे टीमों को लगातार प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ा है. इन दो प्रमुख वजहों के चलते नए चेहरों को खेलने का मौका मिल रहा है.
किस टीम ने अभी तक कितने डेब्यू कराए
चेन्नई सुपर किंग्स
राजवर्धन हंगरगेकर- 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तेज गेंदबाज को सीएसके ने दो मैच खिलाए हैं. इनमें तीन विकेट उन्होंने लिए हैं. बैटिंग का मौका नहीं मिला.
सिसांडा मगाला- काइल जैमीसन के चोटिल होने पर सीएसके ने रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया. दो मैच खेले हैं और एक विकेट लिया. अभी चोटिल हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स
अभिषेक पोरेल- ऋषभ पंत के नहीं होने पर विकेटकीपर के तौर पर चुना गया. चार मैच खेले हैं और 33 रन बनाए हैं. उनके नाम चार कैच भी रहे हैं.
यश ढुल- 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे ढुल ने दो मुकाबले खेले हैं. दो रन बना पाए हैं.
मुकेश कुमार- स्विंग बॉलर ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. इनमें चार विकेट लिए हैं जो दिल्ली के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है.
गुजरात टाइटंस
जॉश लिटिल- आयरलैंड के बाएं हाथ के पेसर ने अभी तक चार मैच खेले हैं और तीन विकेट चटकाए हैं.
नूर अहमद- अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर को गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू कराया. उन्होंने इसमें एक विकेट लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के साथ थे मगर खेल नहीं पाए. अब केकेआर में गए और डेब्यू किया. पांच मैच खेल चुके हैं और एक अर्धशतक के साथ 102 रन बनाए हैं.
सुयश शर्मा- दिल्ली के इस अनजाने से लेग स्पिनर ने आरसीबी के खिलाफ मैच से डेब्यू किया और तीन विकेट चटकाए. वे अभी तक घरेलू क्रिकेट में सीनियर लेवल पर नहीं खेले हैं मगर आईपीएल में धूम मचा रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
काइल मेयर्स- वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज को लखनऊ ने ओपनर के रूप में उतारा. पहले दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक उड़ाए. अभी तक पांच मैच में 168 रन बना चुके हैं.
यश ठाकुर- विदर्भ के इस पेसर ने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक विकेट लिया है.
युधवीर सिंह- जम्मू कश्मीर से आने वाले इस पेसर को लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू कराया. उन्होंने दो विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस
अरशद खान- एमपी से आने वाले इस ऑलराउंडर ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. इनमें 17 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है.
कैमरन ग्रीन- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर को मुंबई ने साढ़े 17 करोड़ रुपये में लिया था. उन्होंने अभी तक चार मैच खेले हैं और 35 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिए हैं.
डुआन यानसन- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू किया. इस मैच में एक विकेट उन्हें मिला.
अर्जुन तेंदुलकर- उनका डेब्यू भी केकेआर के खिलाफ मैच से हुआ. उन्होंने दो ओवर फेंके मगर कोई विकेट नहीं ले सके.
नेहाल वढ़ेरा- पंजाब के बल्लेबाज का डेब्यू भी इसी सीजन से हुआ. उन्होंने तीन मैच खेले हैं और 27 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स
मोहित राठी- इस लेग स्पिनर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से आईपीएल डेब्यू किया. इसमें एक रन बनाया मगर कोई विकेट नहीं मिला.
सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे का ऑलराउंडर पहली बार आईपीएल का हिस्सा बना. अभी तक चार मैच खेले हैं और 79 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिए हैं.
मैथ्यू शॉर्ट- ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज को जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया. तीन मैच खेल चुके हैं और 7 रन बनाए हैं.
अथर्व ताइडे- विदर्भ के ऑलराउंडर ने लखनऊ के खिलाफ मैच से डेब्यू किया मगर खाता भी नहीं खोल पाए.
राजस्थान रॉयल्स
ध्रुव जुरेल- 2020 अंडर 19 भारतीय टीम के उपकप्तान रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिनिशर के तौर पर बढ़िया पहचान बनाई है. चार मैच खेले हैं और 182.35 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
माइकल ब्रेसवेल- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर को विल जैक के रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिला. अभी तक दो मैच खेल चुके हैं और 19 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए.
विजयकुमार विशाक- कर्नाटक के पेसर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से आईपीएल करियर शुरू किया. पहले ही मैच में तीन शिकार किए.
रीस टॉप्ली- इंग्लैंड के बाएं हाथ के पेसर ने एक मैच खेला जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ था. इसमें वे चोटिल हो गए और अब आईपीएल से बाहर चले गए.
सनराइजर्स हैदराबाद
हैरी ब्रूक- हैदराबाद ने सवा 13 करोड़ रुपये में इस इंग्लिश बल्लेबाज को लिया था. पहले तीन मैच में नाकाम रहने के बाद उन्होंने कोलकाता के खिलाफ शतक लगाया जो इस सीजन का पहला सैकड़ा रहा. उनके नाम चार मैच में 129 रन हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: 55 लाख पाने वाले रिंकू सिंह गरीब बच्चों के लिए बने मसीहा, अलीगढ़ में बनवा रहे हैं 100 बेड का हॉस्टल, मुफ्त में देंगे क्रिकेट ट्रेनिंग
IPL 2023: क्या RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी? घुटने के दर्द से हैं परेशान, बस में चढ़ने का VIDEO आया सामने
दरार बढ़ी : हाथ न मिलाने के विवाद के बाद विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो -रिपोर्ट