IPL 2023: घर पर आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस की टीम इस स्पेशल रंग की जर्सी में आएगी नजर, ये है वजह

गुजरात की टीम ने इस रंग को इसलिए चुना है जिससे कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता फैले. टीम देश और दुनियाभर में मैसेज देना चाहती है. लैवेंडर का रंग हर टाइप के कैंसर का प्रतीक माना जाता है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल साल 2022 (IPL 2022) की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस इस सीजन में भी धमाल मचा रही है. गुजरात की टीम लगातार अच्छा कर रही है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की जर्सी में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अब टीम की जर्सी बदलने जा रही है. गुजरात की टीम अपने आखिरी घरेलू मैच में हैदराबाद के खिलाफ लैवेंडर रंग की जर्सी में नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 15 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

 

गुजरात पहनेगी लैवेंडर रंग की जर्सी

 

गुजरात की टीम ने इस रंग को इसलिए चुना है जिससे कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता फैले. टीम देश और दुनियाभर में मैसेज देना चाहती है.  लैवेंडर का रंग हर टाइप के कैंसर का प्रतीक माना जाता है. अब तक ये बीमारी कई लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में कैंसर की पहचान और पहले स्टेज को लेकर उसका इलाज. लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करना चाहिए, इन सब चीजों को लेकर टीम जागरुकता फैलाएगी.

 

 

 

बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम ने अब तक 12 मैचों में कुल 8 जीत हासिल की है. इसका मतलब ये हुआ कि, मुंबई से हार मिलने के बावजूद भी टीम के कुल 16 पॉइंट्स हैं. गुजरात की टीम को गुरुवार को मुंबई के खिलाफ 27 रन से हार मिली.

 

दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में कुल 218 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 191 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रन ठोके जबकि गुजरात की तरफ से राशिद ने पहले 4 विकेट लिए और फिर बल्ले से 32 गेंद पर 79 रन ठोक डाले.

 

ये भी पढ़ें:

IRE vs BAN : हार्दिक से एक साल पहले मिला 'बल्ला', अब 140 रनों की खेली पारी फिर भी नहीं मिली जीत, बांग्लादेश ने आयरलैंड को दी पटकनी

Rashid Khan : गेंद और बल्ले से राशिद खान ने मचाया डबल धमाल, IPL में युवराज सिंह के क्लब में बनाई जगह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share