IPL 2023: हैदराबाद के खिलाड़ी को अंपायर से बहस करना पड़ा महंगा, मिली कड़ी सजा, जानें पूरा मामला

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरी क्लासेन पर शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स  के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. क्लासेन की 29 गेंद में 47 रन की पारी से हैदराबाद ने छह विकेट पर 182 रन बनाये थे लेकिन लखनऊ ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

अंपायर से बहस करने पर मिली सजा


क्लासेन ने नोबॉल नहीं दिये जाने पर मैदानी अंपायर से बहस करने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान भी इसे लेकर नाराजगी जतायी थी. आईपीएल से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘‘ क्लासेन ने अनुच्छेद 2.7 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया है. यह अपराध आईपीएल की आचार संहिता में सार्वजनिक आलोचना/अनुचित टिप्पणी के उपयोग को लेकर है.’’

 

ये था पूरा मामला


आवेश खान ने अब्दुल समद को गेंद बीमर की तरह फेंकी और मैदानी अंपायर अक्षय तोत्रे ने इसे नो-बॉल नहीं करार दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके बाद डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी इसे सही गेंद करार दिया. क्लासेन की अंपायर से बहस के बाद दर्शकों के खराब बर्ताव के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका रहा.

 

फैंस को ऐसा नहीं करना चाहिए था: क्लासेन


दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रसारकों से बातचीत पर दर्शकों के व्यवहार के साथ अंपायरों के फैसले पर भी निराशा जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो दर्शकों से निराशा हुई. आप ऐसा नहीं चाहते है. इससे मेरी बल्लेबाजी की लय बिगड़ गयी. अंपायरिंग भी अच्छी नहीं थी.’’ इसी मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा को भी आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई थी. बयान के मुताबिक, ‘‘ लेग स्पिनर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत ‘लेवल 1’ के अपराध को स्वीकार किया लिया. इसमें मैच के दौरान उपकरणों के दुरुपयोग की बात कही गई है. मिश्रा ने अपनी गलती को स्वीकार कर ली.’’

 

ये भी पढ़ें:

DC vs PBKS: आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, प्रभसिमरन के शतक के बाद स्पिनर्स ने 19 रन में 6 विकेट लेकर पंजाब को जिताया

SRH vs LSG: एक ओवर में 5 छक्के, पूरन- स्टोइनिस की बल्ले से ऐसी तबाही, अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share