इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी रिटायर्ड जर्सी सौंपना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, पिछले सीजन लगा चुका है बल्ले से आग

आरसीबी (RCB) के लेजेंड्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते थे तब उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए हर फैन उत्सुक रहता था. डिविलियर्स की फैन फॉलोइंग का ये नतीजा था कि भारतीय फैंस भी इस बल्लेबाज को काफी ज्यादा पसंद करते थे. डिविलियर्स की मशहूर जर्सी यानी की नंबर 17 को इसी साल फ्रेंचाइज ने रिटायर करवाया है. ऐसे में अब डिविलियर्स ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो अपनी जर्सी सौंपना चाहते हैं. डिविलियर्स ने कहा कि, वो आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपनी जर्सी सौंपना चाहते हैं. साल 2022 सीजन में पाटीदार ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आरसीबी (RCB) के लेजेंड्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते थे तब उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए हर फैन उत्सुक रहता था. डिविलियर्स की फैन फॉलोइंग का ये नतीजा था कि भारतीय फैंस भी इस बल्लेबाज को काफी ज्यादा पसंद करते थे. डिविलियर्स की मशहूर जर्सी यानी की नंबर 17 को इसी साल फ्रेंचाइज ने रिटायर करवाया है. ऐसे में अब डिविलियर्स ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो अपनी जर्सी सौंपना चाहते हैं. डिविलियर्स ने कहा कि, वो आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपनी जर्सी सौंपना चाहते हैं. साल 2022 सीजन में पाटीदार ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने नाबाद 112 रन की पारी खेली थी. पिछले सीजन के एलिमिनिटेर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रजत ने ये कमाल किया था. ऐसे में मध्यप्रदेश के इस बैटर से उम्मीद थी कि इस सीजन ये खिलाड़ी बड़ा रोल निभाएगा लेकिन चोट के चलते रजत पूरे सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में वैशाख विजय कुमार ने उन्हें इस सीजन के लिए रिप्लेस किया है.

 

पाटीदार आनेवाले सीजन में कमाल करेंगे: डिविलियर्स

 

हालांकि डिविलियर्स को लगता है कि पाटीदार आनेवाले आईपीएल सीजन में धमाल मचाएंगे. आरसीबी इंसाइडर से खास बातचीत में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि अगर उन्हें अपनी 17 नंबर की जर्सी को किसी और देने का मौका बना तो वो किसे देंगे. इसपर डिविलियर्स ने कहा कि, वो रजत पाटीदार को अपनी जर्सी देंगे.

 

डुप्लेसी टीम को  बना सकते हैं चैंपियन


डिविलियर्स ने फाफ डुप्लेसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, साउथ अफ्रीकी टीम का उनका पूर्व साथी टीम के लिए एकदम फिट बैठता है. और डुप्लेसी वो खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइज को ट्रॉफी पर कब्जा करवा सकते हैं. डिविलियर्स ने कहा कि, उन्हें लगता है कि डुप्लेसी फ्रेंचाइज के साथ काफी ज्यादा खुश हैं. डिविलियर्स ने आगे कहा कि, मुझे पता था कि एक न एक दिन डुप्लेसी आरसीबी के साथ जरूर जुड़ेंगे. वो परफेक्ट फिट हैं. उनके टीम में आने से मैं काफी ज्यादा खुश हूं.


ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पसंद नहीं आया SRH के खिलाफ अर्जुन से आखिरी ओवर डलवाना, कहा- रोहित और मुंबई...

चेन्नई के 20 साल के विकेटकीपर ने वनडे मैच में ठोक डाले 185 रन, चौकों-छक्कों की आतिशबाजी से टीम को जिताया

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share