चेन्नई के 20 साल के विकेटकीपर ने वनडे मैच में ठोक डाले 185 रन, चौकों-छक्कों की आतिशबाजी से टीम को जिताया

 चेन्नई के 20 साल के विकेटकीपर ने वनडे मैच में ठोक डाले 185 रन, चौकों-छक्कों की आतिशबाजी से टीम को जिताया

भारत में जहां आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच जारी है. वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में एसीसी मेंस प्रीमियर कप खेला जा रहा है. इसमें यूएई की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के बल्लेबाज ने तबाही मचा डाली. चेन्नई में पैदा होने वाले 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य अरविंद ने 185 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे यूएई ने पहले खेलते हुए 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अरविंद ने अपनी पारी के दौरान जहां 147 गेंदों पर 17 चौके व 9 छक्के लगाए. वहीं उनके साथी बल्लेबाज रोहन मुस्तफा ने भी 118 रनों की पारी खेली. जिससे यूएई ने 143 रनों से कुवैत के खिलाफ विशाल जीत दर्ज कर ली है.

 

चेन्नई के बल्लेबाज ने ठोका तेज तर्रार शतक

 
नेपाल के कीर्तिपुर मैदान में एसीसी प्रीमियर कप के तीसरे वनडे मैच में कुवैत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा यूएई के बल्लेबाजों ने उठाया और बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि यूएई की शुरुआत सही नहीं रही और नौ रन के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे. तभी चेन्नई में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य अरविंद ने मैदान में आते ही कुवैत के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर डाला. चेन्नई के अरविंद ने यूएई के लिए अकेले मोर्चा संभाला और 147 गेंदों पर 17 चौके व 9 छक्के से 185 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनका साथ रोहन मुस्तफा ने 125 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के से 118 रन बनाकर दिया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 275 रनों की विशाल साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों के शतक से यूएई ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

228 रन पर सिमटा कुवैत


372 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुवैत की शुरुआत सही नहीं रही और विशाल लक्ष्य के दबाव में उसके बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में पवेलियन आते-जाते नजर आए. जिससे कुवैत के 92 रनों पर पांच विकेट गिर चुके थे. जबकि उनकी पूरी टीम 228 रनों पर सिमट गई और कुवैत को 143 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. कुवैत की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे अधिक नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाले सईद मोनिब ने 36 गेंदों पर 5 चौके और छह छक्के से 68 रनों की पारी खेली. यूएई के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट जुनैद सिद्दीकी और कार्तिक मयप्पन ने लिए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ…

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला