Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला

Ajinkya Rahane IPL 2023: अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में तूफानी बल्लेबाजी से बहुत सारे लोगों को हैरान कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेलते हुए यह बल्लेबाज तीन मैच में 43 की औसत और 195.45 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुका है. अजिंक्य रहाणे सीएसके के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस पॉजीशन पर अपने खेल से उन्होंने गेंदबाजों की नींद उड़ा दी. अभी तक के खेल के हिसाब से यह सीजन रहाणे का सबसे बेहतरीन सीजन साबित हो सकता है. इससे पहले वे कभी इतनी स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना पाए थे. साथ ही उनकी औसत भी दूसरे पायदान पर आती है. अभी उन्होंने केवल तीन ही मुकाबले खेले हैं मगर जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की और उससे लग रहा है कि रहाणे आईपीएल 2023 के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हो सकते हैं. सीएसके ने उन्हें 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपने साथ लिया था.

 

स्ट्राइक रेट के लिहाज से देखा जाए तो आईपीएल 2023 से पहले 2019 रहाणे के लिए सबसे अच्छा था. तब उन्होंने 137.89 की स्ट्राइक रेट और 31.07 की औसत के साथ रन जुटाए थे. 2015 में 130.75 की स्ट्राइक रेट और 51.36 की औसत तो 2012 में 129.33 की स्ट्राइक रेट और 41.92 की औसत से उनके रन आए थे. वर्तमान सीजन में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट के मामले में वे चौथे नंबर पर आते हैं. उनसे आगे निकोलस पूरन (216.92), शार्दुल ठाकुर (198.03) और ग्लेन मैक्सवेल (197.75) के नाम आते हैं.

पावरप्ले के बॉस बने रहाणे


आईपीएल के पावरप्ले में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रहाणे की स्ट्राइक रेट अब तक की सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने इस सीजन 100 रन इन ओवर्स में बनाए हैं और ये रन 222.22 की स्ट्राइक रेट से आए हैं. उनके बाद सुनील नरीन का नाम आता है जिन्होंने 2018 में 198.59 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए थे. 2017 में क्रिस लिन ने 192.59 के साथ 175, जॉस बटलर ने 2018 में 192.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 217 रन बनाए थे.

 

जमकर कर रहे हवाई फायर


इस सीजन रहाणे हवाई शॉट खेलने से भी पीछे नहीं हट रहे. अभी तक आईपीएल 2023 में  उन्होंने 28.79 प्रतिशत रन हवा में खेले हैं. 2014 के बाद से पहली बार है जब उन्होंने इतने ज्यादा हवाई शॉट खेले हैं. आईपीएल 2023 से पहले के तीन सीजन में वे इस मामले में काफी पीछे थे. 2022 में 17.97, 2021 में 1.25 और 2020 में 10.28 शॉट ही हवा में गए थे. इस आईपीएल में वे छह छक्के लगा चुके हैं जो 2020 के बाद से एक सीजन में उनके सर्वाधिक है. उनका बेस्ट 2015 में आया था जब उन्होंने 13 सिक्स लगाए थे.
 

ये भी पढ़ें

धोनी की झलक पाने के लिए फैन ने बेच दी अपनी बाइक, गोवा से पहुंचा बैंगलोर, माही ने भी नहीं किया निराश
RCBvsCSK: एमएस धोनी ने शिवम दुबे को पहले सराहा फिर सुनाया, कहा- जब मैदान में होते हो तब...
'जब लाल के साथ होता है पीले का मिलन', विराट ने धोनी के साथ पोस्ट की तस्वीर, साथ में लगाया भारत का झंडा