IPL 2023: गुजरात को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल, कंधे पर उठाकर ले जाया गया बाहर, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन तभी बीच मुकाबले में गुजरात का स्टार बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल हो गया. हम गुजरात के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन की बात कर रहे हैं. केन विलियमसन एक कैच लेने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर बैठे. मैदान पर गिरने के बाद विलियमसन का चोट से बुरा हाल था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन तभी बीच मुकाबले में गुजरात का स्टार बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल हो गया. हम गुजरात के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन की बात कर रहे हैं. केन विलियमसन एक कैच लेने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर बैठे. मैदान पर गिरने के बाद विलियमसन का चोट से बुरा हाल था.

 

 

 

13वां ओवर चल रहा था और जोशुआ लिटिल गेंदबाजी कर रहे थे. इसी गेंद पर गायकवाड़ ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर मौजूद विलियमसन ने कैच लेने की पूरी कोशिश की लेकिन वो चोटिल हो गए. कैच लेने के बाद वो बाउंड्री के पार गिर गए और अंपायर ने इसे चौका दे दिया. लेकिन तब तक विलियमसन बुरी तरह चोटिल हो चुके थे.

 

विलियमसन ने तकरीबन कैच पकड़ लिया था. लेकिन मैदान पर गिरते ही उनका घुटने सही तरह से लैंड नहीं कर पाया जिसके बाद वो दोबारा खुद के पांव पर खड़े भी नहीं हो पाए. इसके तुरंत बाद ही मेडिकल टीम मैदान पर पहुंच गई लेकिन इसके बाद भी विलियमसन खड़े नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्हें कंधा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया. हालांकि उन्हें देख साफ पता चल रहा था कि चोट गहरी है. अब तक गुजरात की तरफ से केन को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है.

 

हालांकि अब तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि विलियमसन मैच में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं. हालांकि यहां कहा जा रहा है कि विलियमसन कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. गुजरात के कोच गैरी कर्स्टन ने चोट लगने के बाद कहा कि, उन्हें देखने से लग रहा है कि उनकी चोट बुरी है. मुझे उम्मीद है कि वो बेहतर हों. हमें इसके बाद जल्द ही जानकारी मिलेगी.

 

मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे का विकेट लेकर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई. ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर से बड़े शॉट्स खेलते चले गए लेकिन दूसरे छोर से चेन्नई के लगातार विकेट गिर रहे थे. मोईन अली 23 और चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे बेन स्टोक्स सस्ते में 7 रन बनाकर आउट हो गए. अंबाती रायडू भी 12 पर चलते बने. लेकिन असली कमाल चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने किया. इस बल्लेबाज ने 50 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 92 रन ठोके और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: पहले मैच में ही डेवोन कॉनवे का डंडा उखाड़ मोहम्मद शमी ने हासिल किया ये खास मुकाम, नेहरा-जहीर की सूची में हुए शामिल

IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत की आवाज से हुआ आईपीएल का सुरीला आगाज, तमन्ना-रश्मिका ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share