इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले से पहले टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ जिसमें बॉलीवुड और साउथ का तड़का देखने को मिला. अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के गानों पर स्टार्स ने जमकर डांस किया.
कार्यक्रम का आगाज अरिजीत सिंह के रोमांटिक गानों से शुरू होकर देवा- देवा की धुन पर खत्म हुआ. इस दौरान अरिजीत ने अपने सारे मशहूर गाने गाए जिसपर चेन्नई के कप्तान धोनी भी गुनगुनाते हुए नजर आए. इसके बाद अरिजीत ने एक छोटी कार में बैठकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. लेकिन असली समा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने बांधा. एक ने पुष्पा तो दूसरी ने साउथ की मशहूर फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों पर डांस किया और फैंस का मनोरंजन किया.
कोरोना महामारी के काल को पार करते हुए आईपीएल अब फिर से रंगारंग अंदाज में लौट आया है और करीब 5 साल बाद फैंस को आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL opening ceremony) देखने को मिली.
बता दें कि, पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) से होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम जहां आईपीएल खिताब पर रिकॉर्ड 5वीं बार कब्जा जमाने उतरेगी. वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम लगातार आईपीएल के दूसरे खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. हार्दिक की टीम गुजरात ने आईपीएल 2022 में पहली बार एंट्री की और चैंपियन बनकर सभी को अपना दमखम दिखा दिया था. जिसके बाद अब हार्दिक की कप्तानी वाले गुजरात पिछले साल से जारी अपने विजयी अभियान को एक बार फिर से आगे लेकर जाना चाहेगी. जबकि पिछले सीजन 9वें पायदान पर रहें वाली चेन्नई को उनके कप्तान धोनी बादशाहत वाला रूतबा दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:
चैंपियन बनने की रेस से क्या दिल्ली कैपिटल्स पहले ही हो चुकी है बाहर? रिकी पोंटिंग ने इस विरोधी टीम को बता दिया विजेता
IPL 2023: कप्तानों के फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा कहां थे गायब? सामने आई ये बड़ी वजह