IPL 2023, KKR vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने जीता टॉस, कोलकाता की पहले बल्लेबाजी, RCB में आया ये अंग्रेज क्रिकेटर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच टक्कर है. टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेल रही है. जहां फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी और टीम को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर का टॉप ऑर्डर हल्का लग रहा है. ऐसे में आंद्रे रसेल पर काफी ज्यादा दबाव है.  बैंगलोर की टीम में एक बदलाव हुआ है जिसमें रीस टॉपली की जगह डेविड विली आए हैं. जबकि कोलकाता में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच टक्कर है. टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेल रही है. जहां फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी और टीम को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर का टॉप ऑर्डर हल्का लग रहा है. ऐसे में आंद्रे रसेल पर काफी ज्यादा दबाव है.  बैंगलोर की टीम में एक बदलाव हुआ है जिसमें रीस टॉपली की जगह डेविड विली आए हैं. जबकि कोलकाता में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


 दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहला मुकाबला धांसू तरीके से जीता था. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने मुंबई को अकेले दम पर ही हरा दिया था. हालांकि यहां केकेआर के पास उनके होम ग्राउंड का फायदा है.

 

हेड टू हेड


दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 31 मुकाबलों खेले गए हैं. इनमें से केकेआर ने 17 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी 14 मैच जीत पाने में सफल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 30 मार्च 2022 को हुआ था. आरसीबी ने उस मैच को 3 विकेट से जीता था.

 

विराट स्पिनर्स के खिलाफ अक्सर फंसते हैं. विराट उमेश यादव की 85 गेंद पर 150 रन और शार्दुल की 42 गेंद पर 67 रन बना चुके हैं. ऐसे में केकेआर नरेन को शुरुआती अटैक में लगा सकती है. इसके अलावा आंद्रे रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. जबकि नरेन का ये 150वां हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

 

RCB सब्स: फिन एलेन, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत
 

 

केकेआर (प्लेइंग इलेवन): मनदीप सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, नीतीश राणा ( कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

 

KKR सब्स: सुयश शर्मा, अनूकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीशन, डेविड वीसे

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: दीपक चाहर का बड़ा बयान, कहा- धोनी तभी बीच में आते हैं जब कोई खिलाड़ी...

IPL 2023: सैमसन- संगकारा पर आग बबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- क्या फायदा 200 की स्ट्राइक रेट का? रियान पराग क्यों?


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share