KKR vs RCB: चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसी RCB, ईडन पर कोलकाता के स्पिनर्स का जलजला, 81 रन से बैंगलोर की हार

ईडन गार्डन्स पर पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ईडन गार्डन्स का पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था. कारण था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला. डुप्लेसी ने टॉस जीता तब ऐसा लगा कि ओस केकेआर के गेंदबाजों को परेशान करेगी. लेकिन पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाजों ने ऐसा खेल दिखाया की आरसीबी जीत से बेहद दूर हो गई. केकेआर के जरिए दिए गए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम 123 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम ने 81 रन से अपना मैच गंवा दिया. आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह स्पिनर्स की जाल में फंस गए. और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, केकेआर के 3 स्पिनर्स ने मिलकर आरसीबी के बल्लेबाजों का काम तमाम कर दिया.

 

 

 

स्पिनर्स ने अकेले लिए 9 विकेट

 

वरुण चक्रवर्ती के 4 विकेट, सुनील नरेन के 2 विकेट और और 19 साल के डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज सुयश शर्मा के 3 विकेटों ने पूरा खेल पलट दिया. ईडन गार्डन्स के मैदान पर सिर्फ स्पिनर्स का जलजला देखने को मिला जिसका नतीजा ये रहा कि, सभी 9 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए. लेकिन असली कमाल वरुण चक्रवर्ती ने किया. वरुण ने कुल 4 विकेट लिए और आरसीबी की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 123 रन पर ढेर हो गई.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की बात करें तो टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली. अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की लेकिन 26 के कुल स्कोर पर डेविड विली ने अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद मनदीप सिंह अगली ही गेंद पर क्लीन बोर्ड होकर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. इसके बाद 47 के कुल स्कोर पर टीम के कप्तान नीतीश राणा की बारी थी और इस बल्लेबाज को माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया. टीम पर पूरा दबाव आ चुका था जिसके बाद क्रीज पर रिंकू सिंह आए. दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 89 रन तक पहुंचाया.

 

 

 

इस बीच गुरबाज ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन वो 44 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हो गए. ईडन गार्डन्स के मैदान पर जिस एक खिलाड़ी के छक्के देखने के लिए दर्शक आए थे, उसने बुरी तरह निराश किया. रसेल गोल्डन डक पर कर्ण शर्मा का शिकार हुए. अब क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आए. ठाकुर ने आते ही तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए और अपने इरादे साफ कर दिए.

 

रिंकू- शार्दुल ने लगाई मैदान पर आग

 

शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह पर एक समय पूरी टीम की जिम्मेदारी आ गई थी कि तभी शार्दुल ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि, इस बल्लेबाज ने मात्र 20 गेंद पर अर्धशतक ठोक खास कमाल कर दिया. शार्दुल अब इस एडिशन में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 89 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. लेकिन इसके बाद शार्दुल और रिंकू ने धमाकेदार पारी खेल टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया. रिंकू सिंह का इसके बाद अगला विकेट गिरा लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. इस बल्लेबाज ने 33 गेंद पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

वहीं शार्दुल ठाकुर टीम के स्कोर को 200 तक लेकर गए और 29 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 68 रन ठोके. अपनी पारी में शार्दुल ने 234.48 की औसत से कुल 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शार्दुल जब आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर ताली बजा रहा था. वहीं केकेआर के खिलाड़ियों ने भी उन्हें सलाम ठोका.

 

आरसीबी की तरफ से कोई गेंदबाज खास नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा धुनाई सिराज की हुई. सिराज ने 4 ओवर फेंके और इस गेंदबाज को कुल 44 रन पड़े. हालांकि सिराज को सिर्फ 1 विकेट मिला. इसके अलावा विली को 2, ब्रेसवेल को 1, कर्ण शर्मा को 2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिए.

 

ताश के पत्तों की तरह बिखरी आरसीबी की बल्लेबाजी

 

आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पारी का आगाज किया. दोनों बल्लेबाज लय में दिख रहे थे कि तभी 44 के कुल स्कोर पर नरेन ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया. पूरा स्टेडियम शांत हो गया. क्योंकि आरसीबी समर्थकों के साथ केकेआर के कुछ फैंस भी विराट के बल्ले से रन देखना चाहते थे. हालांकि 46 पर टीम को दूसरा झटका लगा जब वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में कप्तान डुप्लेसी को फंसा उन्हें भी क्लीन बोल्ड कर दिया. पिछले मैच के हीरो दोनों बल्लेबाज अब पवेलियन जा चुके थे.

 

मैक्सवेल भी फेल


बड़ा शॉट खेलना वाला बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाया और वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर केकेआर के फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया. इसके बाद न तो हर्षल पटेल और न ही शाहबाज अहमद टिक पाए और 61 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गए. नरेन और चक्रवर्ती की फिरकी को खेलना आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए पहाड़ चढ़ना जैसा साबित हो रहा था.

 

इसके बाद भी कोलकाता के स्पिनर्स ने ऐसा प्रदर्शन किया कि बैंगलोर के बैटर्स पानी मांगने लगे. दिनेश कार्तिक 9 रन, अनुज रावत 1 रन, डेविड विली 20 रन, कर्ण शर्मा 1 और आकाशदीप 17 रन बनाकर आउट हुए. बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन फाफ डुप्लेसी ने बनाए. कोलकाता की ये टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि आरसीबी की पहली हार.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: लॉर्ड शार्दुल ने खेली ऐसी पारी, पूरा स्टेडियम खड़े होकर पीटने लगा ताली, गेंदबाजों का निकाला कचुम्बर, पीछे छूटे रसेल- ब्रावो

IPL 2023: KKR के खिलाफ मुकाबले के बीच RCB को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share