4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को चेपॉक के मैदान पर चेन्नई ने 12 रन से हरा दिया. 4 साल बाद टीम घर पर कोई मैच खेल रही थी. चेन्नई के लिए जीत की नींव ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने रखी. दोनों बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. गायकवाड़ ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका और 31 गेंद पर 57 रन बनाए. इस तरह चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन पर पहुंच गई. ऐसे में लखनऊ की पूरी टीम 205 रन पर ढेर हो गई. टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज अपना दमखम दिखा रहा है और अपनी टीम के लिए लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में हम आपके लिए उन टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो ऑरेंज कैप में टॉप पर हैं.
ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई का ये बल्लेबाज गोल्डन फॉर्म में है और लगातार रन बना रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 2 मुकाबले खेल लिए हैं और 149 रन ठोके हैं. गायकवाड़ ने 74.50 की औसत और 183.95 की स्ट्राइक रेट से अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं.
काइल मेयर्स- लखनऊ सुपर जायंट्स का ओपनर अलग ही फॉर्म में चल रहा है. पावरप्ले में धांसू शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने 2 मैचों में 63 की औसत और 210.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं. मेयर्स के भी दो अर्धशतक हैं.
डेविड वॉर्नर- दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान अकेले दम पर टीम को आगे लेकर जा रहा है. वॉर्नर ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. इस बल्लेबाज ने 46.50 की औसत और 116.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बटोरे हैं. वॉर्नर के नाम 1 अर्धशतक है.
तिलक वर्मा- मुंबई इंडियंस की लाज बचाने वाले इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर टीम के लिए पहले मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा किया. तिलक ने 46 में बैंगलोर के खिलाफ 84 रन ठोके थे. 1 मैच में तिलक ने अब तक 182.60 की स्ट्राइक रेट से कुल 84 रन बटोरे हैं. तिलक के नाम 1 अर्धशतक है.
विराट कोहली- आरसीबी को मुंबई के खिलाफ जीत दिलाने में विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान था. विराट ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में विराट ने 167.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बटोरे हैं. विराट के नाम 1 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें:
जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक
मुंबई इंडियंस का नया सितारा: चोटिल होने पर भी किया रिटेन, 300 किलोमीटर मैच खेलने जाता, पिता को मिलते थे 15000 रुपये महीना