IPL 2023: गंभीर का सुपरहिट दांव, आखिरी गेंद के लिए जिसे इंपैक्ट प्लेयर बनाकर उतारा उसने छक्का ठोककर लूटी महफिल

आईपीएल 2023 में इंपेक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत के साथ ही हर मैच में इसका इस्तेमाल भी देखने को मिला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर नियम (IPL 2023 Impact Player Rule) की शुरुआत के साथ ही हर मैच में इसका इस्तेमाल भी देखने को मिला है. तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के मुकाबले में इस नियम का उपयोग अलग अंदाज में देखने को मिला. लखनऊ ने अपनी पारी की आखिरी गेंद के लिए इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया. उसने कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को एक गेंद के लिए बैटिंग के लिए भेजा और इसका उन्होंने भरपूर इस्तेमाल करते हुए छक्का ठोक दिया. उन्होंने आयुष बडोनी की जगह ली जो आखिरी गेंद से पहले ही आउट होकर पवेलियन गए थे. उन्होंने सात गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 18 रन की पारी खेली थी. वहीं दिल्ली ने भी लखनऊ की बैटिंग की पारी के आखिरी ओवर में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह बल्लेबाज अमन खान को उतारा.

 

आईपीएल 2023 में पहली बार हुआ जब दोनों टीमों ने पहली पारी के दौरान ही इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया. इससे पहले हुआ दोनों मैचों में टीमों ने दूसरी पारी के दौरान इस नियम को काम में लिया था. इसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में दूसरी पारी के दौरान सीएसके ने अंबाती रायडू की जगह गेंदबाज तुषार देशपांडे तो पंजाब किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में पंजाब ने भानुका राजपक्षा की जगह ऋषि धवन और कोलकाता ने वरुण चक्रवर्ती की जगह वेंकटेश अय्यर को उतारा था. दोनों मैचों में बदलाव एक टीम की बैटिंग के बाद रन चेस के दौरान हुआ था.

 

लखनऊ ने कैसे भुनाया इंपैक्ट प्लेयर रूल

 

लखनऊ की तरफ से सातवें नंबर पर आयुष बडोनी बैटिंग के लिए उतरे. वे 19वें ओवर में बैटिंग के लिए. उन्होंने फिनिशर की भूमिका में खुद को साबित करते हुए आखिरी ओवर में चेतन साकरिया को लगातार दो छक्के लगाए. मगर पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. जब लग रहा था कि आखिरी गेंद खेलने के लिए रवि बिश्नोई या जयदेव उनादकट में से कोई आएगा तब लखनऊ कैंप ने चौंका दिया. उन्होंने गौतम को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना. महज एक गेंद के लिए यह बदलाव किया गया. लखनऊ ने उनके अलावा अमित मिश्रा को भी संभावित इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर रखा था. मगर गौतम का चुनाव चौंकाने के साथ ही टीम के गणित के हिसाब से भी सटीक रहा. उन्होंने इस दांव को सही साबित किया और आखिरी गेंद पर छक्का ठोक दिया. इससे लखनऊ की टीम ने छह विकेट पर 193 रन बनाए.

 

गौतम बाद में लखनऊ के लिए बॉलिंग में भी भूमिका निभाते दिखे. उन्होंने दिल्ली की पारी का तीसरा ओवर फेंका. इसमें नौ रन गए. वे ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले 90 लाख रुपये में लिया था. इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. चेन्नई ने तो उन्हें एक सीजन के लिए 9.25 करोड़ रुपये में लिया था लेकिन एक भी मैच नहीं खिलाया था. 

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs KKR: राजपक्षा की बैटिंग और अर्शदीप की बॉलिंग से पंजाब ने केकेआर को धोया, बारिश में बहे कोलकाता के जीत के अरमान

IPL 2023: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, टीम के डगआउट पर लटकाई 17 नंबर की जर्सी
IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये तीन खिलाड़ी अब GT में ले सकते हैं उनकी जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share