MI vs GT: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Mumbai Indians VS Gujarat Titans) के बीच टक्कर होने जा रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Mumbai Indians VS Gujarat Titans) के बीच टक्कर होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है जो मुंबई के वानखेड़े में हो रहा है. इस मैच के लिए हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. प्लेऑफ्स की रेस में फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. ऐसे में गुजरात को टीम हरा देती है तो टीम राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


मुंबई के लिए बड़ा मैच


वहीं हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइंटस पहले पायदान पर है. टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ एक पॉइंट ऊपर है. डिफेंडिंग चैंपियन के 11 मैचों में कुल 16 पॉइंट्स हैं. दोनों टीमें इससे पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें गुजरात ने 55 रन से मैच पर कब्जा जमाया था. टीम यहां 208 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मुंबई की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 152 रन ही बना पाई थी. नूर अहमद ने इस मैच में कुल तीन विकेट लिए थे और राशिद खान ने 2 शिकार किए थे.

 

मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कप्तान का फॉर्म में न होना है. रोहित शर्मा ने पिछली 5 पारी में 12 रन बनाए हैं. जबकि राशिद खान ने उन्हें 21 गेंद फेंके हैं और कुल 3 बार आउट किया है. जबकि मोहम्मद शमी ने भी रोहित को खूब परेशान किया है. मोहम्मद शमी के खिलाफ रोहित ने 51 गेंद पर 57 रन बनाए हैं. शमी ने रोहित को इस दौरान दो बार आउट किया है.

 

हेड टू हेड

 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. दोनों के बीच पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुंबई विजयी रही थी और दूसरा मैच इसी सीज़न अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात ने बाजी मारी थी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

 

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, अलजारी जोसेफ
 

ये भी पढ़ें:

'3 से 5 बजे तक मैं सिर्फ रोया और बाद में घर जाकर खुद को गंजा कर लिया', KKR के युवा स्पिनर ने सुनाया दिल तोड़ने वाले किस्सा

जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती तो दुनिया...पहले ओवर में 26 रन खाने वाले नीतीश राणा का बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share