IPL 2023 : चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 15000 किलोमीटर दूर बैठी इस खिलाड़ी की मां को किया याद, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के घरेलू चेपॉक मैदान पर टीम को करीब चार साल बाद जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के घरेलू चेपॉक मैदान पर टीम को करीब चार साल बाद जीत दिलाई. धोनी की टीम चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराया. जीत के बाद धोनी जहां चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी और अपने साथी दोस्त सुरेश रैना के साथ व्यस्त नजर आए. वहीं इस दौरान धोनी सहित चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों ने ड्वेन ब्रावो की मां को बर्थ डे विश भी किया. जो भारत से करीब 15 हजार किलोमीटर दूर वेस्टइंडीज में हैं. धोनी सहित अन्य खिलाड़ियों के बर्थ डे विश करने का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

धोनी ने किया बर्थ डे विश


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जहां सालों साल तक सुरेश रैना खेले. वहीं ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई सुपर किंग्स का कई सालों से हिस्सा हैं. ब्रावो इस समय बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ काम कर रहे हैं. इसी बीच ब्रावो की मां के जन्मदिन पर धोनी सहित सभी खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी. धोनी ने ब्रावो की मां को विश करते हुए कहा कि मम्मी ब्रावो आपको 65वें जन्मदिन की तहेदिल से शुभकामनाएं. प्लीज मेरी तरफ से थोडा केक लीजिए और बाकी ब्रावो के चेहरे पर लगा दीजिए. 
रैना ने कहा कि उसका पेट काफी खराब है क्योंकि उसने बहुत सारे आम खाए हैं. आपको बहुत सारा प्यार और जन्मदिन की बधाई. रैना के अलावा रवींद्र जडेजा, अम्बाती रायडू और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने मिलकर ब्रावो की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

 

 

धोनी ने रैना को लगाया गले 


लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिलने वाली जीत के बाद धोनी ने रैना को गले भी लगाया. धोनी को अगर चेन्नई के फैंस थाला तो रैना को चिन्ना थाला कहते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई के मैदान में बिना रैना के मैच खेल रही थी. रैना ने जहां साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं आईपीएल से भी वह संन्यास ले चुके हैं. हालांकि रैना कमेंट्री बॉक्स में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बीते समय को याद करते रहते हैं. मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs LSG : चेन्नई से हार के बाद गेंदबाजों को कप्तान केएल राहुल ने लगाई लताड़, दिया ये बयान

IPL 2023 : 4 वाइड और 3 नो बॉल फेंकने वाले तुषार देशपांडे ने कहा - मैंने क्राइम किया लेकिन ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share