IPL 2023 : 4 वाइड और 3 नो बॉल फेंकने वाले तुषार देशपांडे ने कहा - मैंने क्राइम किया लेकिन...

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स में अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर दूसरे मैच में पहली जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स में अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हालांकि सीएसके के गेंदबाजों से नाखुश नजर आए. क्योंकि सभी ने मिलकर 18 एक्स्ट्रा रन दिए. जिसमें13 वाइड, तीन नो बॉल और दो लेग बाई के रन शामिल थे. सीएसके की तरफ से तीनों नो बॉल युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे ने डाली. इस पर टीम के कप्तान धोनी के नाखुश होने के बाद देशपांडे ने माना कि उन्होंने नो बॉल फेंककर क्राइम किया है लेकिन उस पर ध्यान देते तो और एक्स्ट्रा रन दे सकते थे.

 

मैं ब्रावो की तरह बनना चाहता हूं 


27 साल के तुषार ने सीएसके में अपने रोल को लेकर मैच के बाद कहा, "डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है और मैं अभी भी टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो से इसके बारे में सीख रहा हूं. मैं मानता हूं कि उनकी जगह नहीं ले सकता लेकिन मैं उनसे स्लॉग ओवरों की गेंदबाजी सीख रहा हूं."

 

मैंने क्राइम किया 


लखनऊ के खिलाफ तीन नो बॉल फेंकने पर तुषार ने आगे कहा, "मैं हमेशा वर्तमान में विश्वास करके ही आगे चलता हूं. माना कि टी20 क्रिकेट में नो बॉल फेंकना एक क्राइम की तरह है. लेकिन अगर मैं इसी बारे में सोचता रहता तो शायद मैं और 10 रन एक्स्ट्रा दे देता. जिससे मैच का रिजल्ट दूसरे पक्ष में जा सकता था. वहीं खेलने का मौका मिलना या ना मिलना मेरे हाथ में नहीं है. मगर हर एक दिन मैं अपने खेल में सुधार लाने की तरफ अग्रसर हूं."

 

धोनी ने क्या कहा?


वहीं धोनी ने टीम के गेंदबाजों द्वारा एक्स्ट्रा रन दिए जाने के बाद दूसरी बार चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों को अभी और इम्प्रूव करना होगा. गेंदबाजों को वाइड और नो बॉल में कमी लानी होगी. मैं उन्हें दूसरी बार चेतावनी दे रहा हूं. अन्यथा वह किसी और कप्तान के अंडर में खेलने को तैयार रहें. चेन्नई की टीम ने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पहले खेलते हुए 217 रन बनाए. इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम 205 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की जर्सी डग आउट पर टांगने से बीसीसीआई नाराज, आगे ऐसा न करने की मनाही
IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share