इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 6वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने चार साल बाद अपने घरेलू चेपॉक के मैदान में 12 रन से दमदार जीत दर्ज कर डाली. आईपीएल 2023 में चेन्नई की पहली जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ और चेन्नई की टीम को जहां एक स्थान का फायदा हुआ. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को हार से एक स्थान का नुकसान हुआ है. आईपीएल 2023 की अंक तालिका में हालांकि अभी राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां पहले स्थान पर चल रही है. वहीं सबसे निचले पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विराजमान है.
ADVERTISEMENT
चेन्नई और लखनऊ किस स्थान पर हैं ?
चेन्नई की टीम को गुजरात के खिलाफ पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद धोनी की कप्तानी में सीएसके ने घर में दमदार वापसी की और लखनऊ को 12 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 7वें पायदान से अब 6वें पायदान पर आ गई है. उसके दो मैचों में एक जीत और एक हार से दो अंक हो गए हैं. जबकि नेट रन रेट 0.036 का हा. वहीं लखनऊ की टीम सीएसके के खिलाफ मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी. लेकिन इस हार के बाद अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. लखनऊ के नाम भी दो मैचों में एक जीत और एक हार से दो अंक हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट चेन्नई से अधिक 0.950 का है.
आईपीएल के जारी सीजन में अभी तक 6 टीमों का जीत का खाता खुल गया है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ही ऐसी टीमें बची हैं. जो अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी हैं. जबकि बाकी टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है.
IPL 2023 की अंकतालिका इस प्रकार है :-
टीमें, कुल मैच, जीत, हार, टाई, अंक, नेट रन रेट,
राजस्थान, 1,1, 0, 0, 2, +3.600
बैंगलोर, 1,1, 0, 0, 2, +1.981
लखनऊ, 2,1, 1, 0, 2, +0.950
गुजरात, 1,1, 0, 0, 2, +0.514
पंजाब, 1,1, 0, 0, 2, +0.438
चेन्नई, 2,1, 1, 0, 2, +0.036
कोलकाता,1, 0,1, 0, 0, -0.438
मुंबई,1, 0, 1, 0, 0, -1.981
दिल्ली,1, 0, 1, 0, 0, -2.500
हैदराबाद,1, 0, 1, 0, 0, -3.600
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की जर्सी डग आउट पर टांगने से बीसीसीआई नाराज, आगे ऐसा न करने की मनाही
IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों
ADVERTISEMENT