IPL 2023, Points Table : एक टीम पर बाहर होने का खतरा, RCB और पंजाब को मिला फायदा, जानें अंक तालिका का हाल

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हुआ था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हुआ था. जिसको शुरू हुए भी 16 दिन हो चुके हैं. ये सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि कोई भी टीम किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है. जिस कड़ी में आरसीबी ने शनिवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया. जबकि बाद में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी. जिससे आईपीएल 2023 की अंक तालिका में फेरबदल हुआ है.

 

दिल्ली पर मंडराया बाहर होने का खतरा


आरसीबी की बात करें तो चौथे मैच में दिल्ली के खिलाफ उसे दूसरी जीत मिली जबकि दिल्ली की टीम को लगातार 5वें मैच में पांचवी हार मिली है. इस तरह दिल्ली की टीम के लिए अब आईपीएल के प्लेऑफ का रास्ता काफी मुश्किल हो चला है और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इस जीत से आरसीबी की टीम को 7वें पायदान पर ही बनी हुई है. उसका नेट रन रेट -0.800 से ठीक हो कर अब -0.316 हो गया है. 

 

टॉप-4 में पहुंची पंजाब 


वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को दो विकेट से हराकर अब टॉप-4 में एंट्री कर ली है. पंजाब के नाम पांच मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और वह 6वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि लखनऊ की टीम हार के बावजूद दूसरे स्थान पर काबिज है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. राजस्थान रॉयल्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.588 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.761 नेट रन रेट)
3. गुजरात टाइटंस- चार मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (0.341 नेट रन रेट)
4.  पंजाब किंग्स - 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.109 नेट रन रेट)
5. कोलकाता नाइट राइडर्स- 4 मैच, 2 जीत, 2 हार,  4 पॉइंट (0.711 नेट रन रेट)
6. चेन्नई सुपर किंग्स- 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (0.225 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (-0.316 नेट रन रेट)
8. सनराइजर्स हैदराबाद- 4 मैच, दो जीत, दो हार, 4 पॉइंट (-0.822 नेट रन रेट) 
9.  मुंबई इंडियंस- तीन मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.879 नेट रन रेट) 
10. दिल्ली कैपिटल्स- 5 मैच, पांच हार, 0 पॉइंट (-1.488 नेट रन रेट)
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share