IPL 2023 Points Table : जीत की हैट्रिक से मुंबई ने लगाई बड़ी छलांग, जानें अंक तालिका का हाल

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) ने जीत की रफ़्तार पकड ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) ने जीत की रफ़्तार पकड ली है. शुरुआती दो मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत से हैट्रिक लगा डाली है. इसका फायदा अब उन्हें आईपीएल 2023 की अंकतालिका में भी मिला है. 18 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद को 14 रन से हराने के मुंबई की टीम को दो अंकों से दो पायदान का फायदा हुआ है. वहीं हैदराबाद की टीम अपने स्थान पर बनी हुई है.

 

टॉप पर राजस्थान 


अंकतालिका में अभी टॉप पर पिछले पांच मैचों में से चार जीतने के बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स चल रही है. जबकि दूसरे स्थान पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ और तीसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम काबिज है. जबकि मुंबई की बात करें तो दो स्थान की छलांग के साथ अब 6वें पायदान पर आ गई है. जबकि हैदराबाद की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से 9वें पायदान पर काबिज है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

1. राजस्थान रॉयल्स- 5 मैच, चार जीत, एक हार, 8 पॉइंट (1.354 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.761 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.265 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.192 नेट रन रेट)
5. पंजाब किंग्स - 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.164 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.164 नेट रन रेट) 
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 5 मैच, 2 जीत, तीन हार,  4 पॉइंट (0.320 नेट रन रेट)
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 5 मैच, दो जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (-0.318 नेट रन रेट)
9.  सनराइजर्स हैदराबाद- 5 मैच, दो जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (-0.798 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 5 मैच, पांच हार, 0 पॉइंट (-1.488 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

Australia Squad : भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर का जानें क्या हुआ?

Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share