इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जारी 2023 सीजन सनराइजरा हैदरबाद के लिए कुछ ठीक नहीं जा रहा है. उनकी टीम अब प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ गई है. हैदरबाद को टूर्नामेंट में अब बने रहना है तो लगभग हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद को इस सीजन अपने 9वें मैच में 6वीं हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम का बुरा हाल है. जहां से वापसी करने के लिए हैदराबाद को मैदान में कुछ करिश्माई करना होगा. वहीं केकेआर की टीम को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा.
ADVERTISEMENT
केकेआर को मिली चौथी जीत
हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर ही बनी हुई है. जबकि जीत से केकेआर की टीम भी आगे नहीं बढ़ सकी और 10वें मैच में चौथी जीत से 8 अंक लेकर उनकी टीम आठवें पायदान पर बनी है. वहीं अंकतालिका में टॉप पर पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने कब्ज़ा जमा रखा है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 9 मैच, 6 जीत, 3 हार, 12 पॉइंट (0.532 नेट रन रेट)
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.329 नेट रन रेट)
4. राजस्थान रॉयल्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.800 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (-0.030 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.373 नेट रन रेट)
7. पंजाब किंग्स - 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.103 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.540 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.768 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-