IPL 2023 Points Table : यशस्वी की ताबड़तोड़ पारी से राजस्थान ने लगाई बड़ी छलांग, जानें अंकतालिका का हाल

यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ के करीब खेले जाने वाले लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह से धो डाला. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ के करीब खेले जाने वाले लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह से धो डाला. यशस्वी ने 47 गेंदों पर 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे राजस्थान की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका. वहीं केकेआर के लिए प्लेऑफ को राह मुश्किल हो चली है और उन्हें भी लगभग बाहर माना जाने लगा है.

 

तीसरे पायदान पर पहुंची राजस्थान 


कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेल जाने वाले मैच में केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवेरों में ही एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच को समाप्त कर डाला. राजस्थान के लिए 47 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के से यशस्वी जायसवाल 98 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दमदार जीत से राजस्थान को जहां दो पायदान का फायदा मिला. वहीं उनके नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान का नेट रन रेट 0.338 था. जो अब बढ़कर 0.633 हो गया है. जिससे राजस्थान की टीम 5वें से तीसरे पायदान पर आ गई है.  केकेआर को 12वें मैच में 7वीं हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम अंकतालिका में अभी 7वें पायदान पर आ गई है.


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :


1. गुजरात टाइटंस- 11 मैच, 8 जीत, 3 हार, 16 पॉइंट (0.951 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 12 मैच, 7 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.493 नेट रन रेट) 
3. राजस्थान रॉयल्स- 12 मैच, 6 जीत, 6 हार, 12 पॉइंट (0.633 नेट रन रेट)
4. मुंबई इंडियंस- 11 मैच, 6 जीत, 5 हार, 12 पॉइंट (-0.255 नेट रन रेट)   
5. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.294 नेट रन रेट) 
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.345 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 12 मैच, 5 जीत, 7 हार,  8 पॉइंट (-0.357 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.441 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच, 4 जीत, 7 हार, 8 पॉइंट (-0.605 नेट रन रेट)
 

ये भी पढ़ें :- 

Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share