जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आने वाले समय में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए दुनिया की सभी टी20 लीग्स में खेलते दिखाई दे सकते हैं. इंग्लैंड अगर उन्हें खिलाना चाहेगा तो इसके लिए मुंबई से अनुमति लेनी पड़ सकती है. ब्रिटिश मीडिया की मानें तो आने वाले समय में ऐसा होने की पूरी संभावना है. ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने खबर दी है कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज जल्द ही जोफ्रा आर्चर के साथ करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट करने जा रही है. ऐसा हुआ तो उन्हें इंग्लैंड को उन्हें अपनी टीम की ओर से खिलाने के लिए मुंबई से परमिशन लेनी होगी. अभी आर्चर आईपीएल और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई की तरफ से खेलते हैं. वे आईपीएल 2023 का हिस्सा भी थे मगर कोहनी में चोट के चलते उन्हें घर जाना पड़ा.

 

आर्चर और मुंबई के बीच अभी सालाना कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बात होनी है. आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज इंटरनेशनल प्लेयर के साथ इस तरह के कॉन्ट्रेक्ट करना चाहती है. आर्चर के अलावा एलेक्स हेल्स को भी इस तरह का कॉन्ट्रेक्ट दिया जा सकता है. हेल्स को आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना था मगर वे टूर्नामेंट से हट गए थे. पिछले दिनों खबर आई थी कि आईपीएल फ्रेंचाइज ने करीब 12 इंग्लिश खिलाड़ियों से सालाना कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बात की है. कई बड़े प्लेयर्स के साथ बातचीत हो रही है. इनमें जॉस बटलर और सैम करन जैसे नाम भी सामने आए हैं.

 

चोट से जूझते रहे आर्चर


आर्चर की चोट के दौरान मुंबई ने उनकी काफी मदद की. साल 2022 में जब वे चोटिल थे और क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे तब भी मुंबई ने उन्हें आठ करोड़ रुपये में लिया था. इस सीजन भी आर्चर चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए. वे पांच ही मैच खेल पाए और दो ही विकेट ले सके थे. उनकी विकेट लेने की औसत 95 की रही. हरेक मुकाबले में उनकी पिटाई हुई थी. शुरुआत में कुछ मुकाबले खेलने के बाद वे चोट के इलाज को लेकर बेल्जियम भी गए थे. इस दौरान मुंबई ने उनकी पूरी मदद की. कहा जाता है कि अगर आर्चर को इस साल एशेज और 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलने की चाहत न हुई होती तो वे अभी आईपीएल में खेल रहे होते.

 

मुंबई के पास है कई टी20 लीग्स


मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है. उसके पास आईपीएल के अलावा साउथ अफ्रीका, यूएई की लीग्स में टीमें हैं. इनके अलावा उसने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में न्यू यॉर्क की फ्रेंचाइज ली है. ऐसे में यह 
फ्रेंचाइज हर समय उसके लिए खेलने को तैयार रहने वाले खिलाड़ियों का रोस्टर तैयार कर रही है. जो भी खिलाड़ी उसके साथ कॉन्ट्रेक्ट लेगा उसे अपने देश के लिए खेलने से पहले उससे परमिशन लेनी होगी. इंग्लैंड बोर्ड को भी इस तरह के खतरों का आभास है इसलिए वह नए सिरे से अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट देने की तैयारी में है.

 

ये भी पढ़ें

ICC ODI Rankings: भारत को वर्ल्ड कप 2023 से पहले जोर का झटका, पाकिस्तान ने छीनी उसकी जगह, तीसरे नंबर पर पटका
Najam Sethi Exclusive: एशिया कप पर पाकिस्तान की धमकी- भारत नहीं आया तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे
Najam Sethi Exclusive: पाकिस्तानी बोर्ड के मुखिया ने एशिया कप 2023 के लिए बनाया नया मास्टरप्लान, कहा- भाई इससे ज्यादा कॉम्प्रोमाइज क्या करूं