Najam Sethi Exclusive: पाकिस्तानी बोर्ड के मुखिया ने एशिया कप 2023 के लिए बनाया नया मास्टरप्लान, कहा- भाई इससे ज्यादा कॉम्प्रोमाइज क्या करूं

Najam Sethi Exclusive: पाकिस्तानी बोर्ड के मुखिया ने एशिया कप 2023 के लिए बनाया नया मास्टरप्लान, कहा- भाई इससे ज्यादा कॉम्प्रोमाइज क्या करूं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन के लिए एक नया हाइब्रिड मॉडल एशियन क्रिकेट काउंसिल को भेजा है. पीसीबी प्रेसीडेंट नजम सेठी (Najam Sethi) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में नए मॉडल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशिया कप को दो जगहों पर कराने की योजना है. पाकिस्तान अपने मुकाबले घर में खेलेगा और बाकी के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाएंगे. इसके तहत यूएई, बांग्लादेश और श्रीलंका में कहीं पर भी मैच कराए जा सकते हैं. नजम सेठी ने कहा कि इस मामले में जितना जल्दी हो फैसला किया जाए.

सेठी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी टीम का वर्ल्ड कप 2023 में खेलना एशिया कप में भारत के शामिल होने पर टिका है. अगर भारत पाकिस्तान का दौरा करता है तो वे भी भारत को जाने को तैयार है. अगर भारत हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से खेलता है तो वह भी वर्ल्ड कप में इसी मॉडल के तहत खेलने की मांग करेंगे. आगे चैंपियंस ट्रॉफी में भी फिर यही मॉडल अपनाया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

India vs Pakistan Cricket Match: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल हो सकते हैं 5 मुकाबले, जानिए कैसे
Asia Cup 2023 श्रीलंका में कराने की योजना पर पाकिस्तान का कड़ा ऐतराज, टूर्नामेंट नहीं खेलने की दी धमकी
एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ