पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन के लिए एक नया हाइब्रिड मॉडल एशियन क्रिकेट काउंसिल को भेजा है. पीसीबी प्रेसीडेंट नजम सेठी (Najam Sethi) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में नए मॉडल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशिया कप को दो जगहों पर कराने की योजना है. पाकिस्तान अपने मुकाबले घर में खेलेगा और बाकी के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाएंगे. इसके तहत यूएई, बांग्लादेश और श्रीलंका में कहीं पर भी मैच कराए जा सकते हैं. नजम सेठी ने कहा कि इस मामले में जितना जल्दी हो फैसला किया जाए.
स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में एशिया कप के नए हाइब्रिड मॉडल पर सेठी ने कहा, 'चार मैच एक सप्ताह के अंदर खत्म हो जाएंगे. श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल यह आ जाएंगे और पाकिस्तान के साथ मैच खेलेंगे. फिर सारे के सारे हम लोग बोरिया बिस्तर उठाकर चले जाएंगे हम न्यूट्रल वेन्यू पर. वहां हम बाकी मैच खेल लेंगे. सात दिन एक जगह और 10-15 दिन दूसरी जगह. इसमें क्या दिक्कत है. हमने यह भी कहा है कि फाइनल में चाहे भारत-पाकिस्तान हो या कोई और देश खेल रहे हो हम वह भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. इससे ज्यादा कॉम्प्रोमाइज मैं क्या करूं.'
कौनसा न्यूट्रल वेन्यू चाहता है पाकिस्तान?
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों का प्रोडक्शन पीसीबी करने को तैयार है. वे पीएसएल मैचों का भी प्रोडक्शन करते ही हैं. उनसे जब पूछा गया कि यूएई और श्रीलंका में से वे किस वेन्यू पर खेलना पसंद करेंगे. इस पर सेठी ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं बता सकते. उन्होंने कहा, 'गेट मनी (टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई) एक मसला है. अगर यूएई में मैच होते हैं तो गेट मनी उन्हें मिलेगी. मगर श्रीलंका में एशिया कप के मैच हुए तो उन्हें गेट मनी कैसे मिलेगी. उन्हें इसका मुआवजा मिलना चाहिए. मगर यह पैसों का मसला है जो बड़ी बात नहीं है. इस पर बैठकर बात की जा सकती है.'
सेठी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी टीम का वर्ल्ड कप 2023 में खेलना एशिया कप में भारत के शामिल होने पर टिका है. अगर भारत पाकिस्तान का दौरा करता है तो वे भी भारत को जाने को तैयार है. अगर भारत हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से खेलता है तो वह भी वर्ल्ड कप में इसी मॉडल के तहत खेलने की मांग करेंगे. आगे चैंपियंस ट्रॉफी में भी फिर यही मॉडल अपनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
India vs Pakistan Cricket Match: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल हो सकते हैं 5 मुकाबले, जानिए कैसे
Asia Cup 2023 श्रीलंका में कराने की योजना पर पाकिस्तान का कड़ा ऐतराज, टूर्नामेंट नहीं खेलने की दी धमकी
एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ