एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ

एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने एशिया कप के स्थगित होने और उसी समय दुबई में पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सदस्य देशों को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है. पाकिस्तान की मीडिया की एक खबर में दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तटस्थ स्थल पर एशिया कप खेलने के लिए राजी नहीं होता है तो देश से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस ली जा सकती है.

 

एकदिवसीय फॉर्मेट में होने वाले 2023 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पीसीबी के पास है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने स्पष्ट किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. पीसीबी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा है जहां पाकिस्तान अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेलेगा जबकि भारत तटस्थ स्थल पर खेलेगा जो पूरी संभावना है कि दुबई होगा. पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट 2018 और 2022 की तरह यूएई में खेला जाए जहां दुबई, शारजाह और अबुधाबी में तीन मैदान हैं. एशिया कप 2018 का मेजबान भारत जबकि 2022 के टूर्नामेंट का मेजबान श्रीलंका था.

 

दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक के इतर हुई चर्चा की जानकारी रखने वाले एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘संदेशों का आदान-प्रदान हुआ लेकिन एशिया कप को स्थगित करने पर कोई चर्चा या प्रस्ताव पेश नहीं किया गया. दूसरी बात, अगर एशिया कप रद्द होता है तो पहले पीसीबी को सूचित किया जाएगा. अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. एसीसी अध्यक्ष (शाह) ने अब तक कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं किया है.’

 

टूर्नामेंट रद्द करने के लिए बुलानी पड़ती है मीटिंग


उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द करने के लिए एसीसी को कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलानी होगी. अध्यक्ष सात दिन में बैठक (वचुअल या ऑफलाइन) बुला सकता है. अब तक ऐसी किसी बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया है.’ एसीसी सूत्र ने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी है पीसीबी, एसीसी और बीसीसीआई के बीच पिछले आधिकारिक ईमेल में भारतीय टीम को आमंत्रण भेजा गया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा और मेहमानवाजी का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन बेशक, मौजूदा संवेदनशील माहौल में भारत के लिए पाकिस्तान की यात्रा करना मुश्किल है.’

 

एक अन्य मुद्दा आधिकारिक प्रसारणकर्ता द्वारा प्रसारण करार को लेकर पैसों का भुगतान है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले भी शामिल हैं. दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती हैं जो तीसरा मुकाबला भी खेला जाएगा. सूत्र ने कहा, ‘हमें मीडिया अधिकार और स्टार स्पोर्ट्स के साथ करार को भी याद रखना चाहिए जिसने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच के लिए लाखों (डॉलर) दिए हैं.’

 

एशिया कप रद्द हुआ तो...


सूत्र ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट के तटस्थ स्थल पर आयोजन को लेकर जब एसीसी सदस्यों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई तो बीसीसीआई को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का समर्थन मिला. सूत्र ने कहा, ‘एसीसी अध्यक्ष के कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाने के बाद अगर एशिया कप रद्द होता है तो इसका असर सिर्फ पाकिस्तान के विश्व कप प्रतिनिधित्व पर ही नहीं बल्कि पीसीबी के फ्यूटर टूर प्रोग्राम और श्रीलंका, अफगानिस्तान या बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर भी पड़ेगा. स्थिति काफी नाजुक है.’

 

ये भी पढ़ें

India vs Pakistan: भारत संग क्रिकेट के लिए पाकिस्तान 'गिड़गिड़ाया', दिया हाइब्रिड मॉडल का सुझाव
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत को लगा बड़ा झटका, चीन नहीं जाएगी क्रिकेट टीम, BCCI ने बताई असली वजह
एशिया कप नहीं खेला तो पाकिस्तान को होगा 24 करोड़ रुपये का नुकसान, पीसीबी चेयरमैन ने किया खुलासा