Asia Cup 2023 श्रीलंका में कराने की योजना पर पाकिस्तान का कड़ा ऐतराज, टूर्नामेंट नहीं खेलने की दी धमकी

Asia Cup 2023 श्रीलंका में कराने की योजना पर पाकिस्तान का कड़ा ऐतराज, टूर्नामेंट नहीं खेलने की दी धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) ने इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है. उसने धमकी दी है कि अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है. पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार (9 मई) को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया. इससे पहले 8 मई को एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था. साथ ही टूर्नामेंट को श्रीलंका में कराने की अटकलें तेज हो गई थीं.

 

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘सेठी ने इस बात पर जोर दिया एसीसी को पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संशोधित हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकतर सदस्य चाहते हैं कि इसका आयोजन किसी दूसरी जगह पर होना चाहिए तो फिर यूएई में इसका आयोजन किया जाना चाहिए जैसा कि 2018 और 2022 में किया गया था. सेठी ने बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था.’


श्रीलंका के मेजबानी के दावे पर हैरानी


सूत्र ने कहा, 'मैं इतना कह सकता हूं कि सेठी ने नया हाइब्रिड मॉडल एसीसी के सामने रखा और यह ऐसा प्रस्ताव था जिसे उन्हें खारिज नहीं करना चाहिए.' सूत्र ने बताया कि पीसीबी यह जानकर हैरान था कि श्रीलंकाई बोर्ड ने पर्दे के पीछे से बीसीसीआई से मिल रहे सपोर्ट के सहारे एशिया कप की मेजबानी की इच्छा एसीसी के सामने जताई. उन्होंने कहा, 'यह सरप्राइज की तरह आया क्योंकि फरवरी में जब एसीसी बोर्ड मीटिंग हुई थी तब पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने श्रीलंका के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और यह सहमति बनी थी कि पाकिस्तान ही मेजबान रहेगा.'

 

दुबई जाने से पहले सेठी ने अपने बोर्ड अधिकारियों से कहा था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होता है तब वे इस टूर्नामेंट के समय में पाकिस्तान में तीन से चार देशों के इवेंट पर काम शुरू करें.

 

ये भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह
जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप