IPL 2023 के दूसरे ही मैच में गड़बड़ी, फ्लडलाइट्स के चलते पंजाब किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के रोमांच में पड़ा खलल

आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में तकनीकी गड़बड़ी ने मैच का रोमांच बिगाड़ने का काम किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दूसरे मुकाबले में तकनीकी गड़बड़ी ने मैच का रोमांच बिगाड़ने का काम किया. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबले में फ्लडलाइट्स ने धोखा दे दिया. इससे केकेआर की बैटिंग देरी शुरू हुई. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम की एक साइड की फ्लडलाइट्स नहीं जली जिससे मैच में खलल पड़ी. इसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. इससे पहले दूसरी पारी लगभग शुरू होने वाली थी तब यह गड़बड़ी हुई. तब पंजाब की ओर से सैम करन बॉल थाम चुके थे और केकेआर की ओर से मनदीप सिंह बैटिंग स्ट्राइक रेट लेने को तैयार थे.

 

केकेआर को इस मुकाबले में जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भानुका राजपक्षा की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया. राजपक्षा (32 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, दो छक्के) और कप्तान शिखर धवन (29 गेंदों पर 40 रन, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छा मंच सजाया था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाया जिससे पंजाब की टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाई. 

 

40 मिनट देरी से शुरू हुई कोलकाता की बैटिंग

 

पंजाब की पारी के बाद दोनों टीमें तय समय पर मैदान में पहुंच गई थी और जब लग रहा था कि मैच शुरू होने वाला है तभी पता चला कि मैदान के एक तरफ की लाइट्स जली ही नहीं. ऐसे में खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ा. करीब पांच मिनट बाद खिलाड़ी पिच से हटकर अपने-अपने डगआउट के लिए चले गए. मैदान की एक तरफ की लाइट्स जल रही थी लेकिन दूसरी तरफ अंधेरा था. अंपायर्स ने ग्राउंड स्टाफ से बात की और जल्द से समस्या को दूर करने को कहा. हालांकि कोलकाता की बैटिंग शुरू होने में करीब आधे घंटे की देरी हुई. ऐसे में मैच साढ़े पांच के बजाय छह बजे के आसपास शुरू हुआ. हालांकि पर्याप्त समय होने की वजह से ओवर्स की कटौती नहीं हुई.

 

पंजाब की बैटिंग का हाल

 

पंजाब ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने पहले दोनों ओवर खेले और टिम साउदी (54 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 12 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा मंच तैयार किया. उमेश यादव (27 रन देकर एक) ने पारी के तीसरे ओवर में केवल एक रन दिया लेकिन राजपक्षे ने सुनील नारायण (40 रन देकर एक) का स्वागत दो चौकों और एक छक्के से करके हिसाब बराबर कर दिया। पावरप्ले के बाद शार्दुल ठाकुर (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.

 

केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले 10 ओवर में अपने सभी पांच गेंदबाजों को समान दो-दो ओवर करने को दिए. पंजाब के कप्तान धवन ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए जिससे उनकी टीम 10 ओवर में ही तिहरे अंक में पहुंच गई. राजपक्षा ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उमेश की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. उनकी जगह लेने के लिए क्रीज पर उतरे जितेश शर्मा (11 गेंदों पर 21 रन) का नारायण पर लगाया गया 97 मीटर लंबा छक्का आकर्षक था. उन्होंने साउदी पर भी छक्का लगाया लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें आसान कैच देने के लिए मजबूर किया. इसके बाद सैम करन (17 गेंदों पर नाबाद 26) और शाहरुख खान (सात गेंदों पर नाबाद 11) ने स्कोर 190 रन के पार पहुंचाया.
 

 

ये भी पढ़ें 

मुंह फोड़बे का? चेन्नई-गुजरात मुकाबले के दौरान वायरल हुई भोजपुरी कमेंट्री, VIDEO देख फैंस की छूटी हंसी
IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये तीन खिलाड़ी अब GT में ले सकते हैं उनकी जगह
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share