IPL 2023: रोहित शर्मा हुए बाहर तो अर्जुन तेंदुलकर को मिला डेब्यू का मौका, सूर्यकुमार को मिली मुंबई इंडियंस की कमान

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल का 22वां मुकाबला हो रहा है जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल का 22वां मुकाबला हो रहा है जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सबसे बड़ी खबर ये है कि पेट की दिक्कत के चलते रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले से बाहर हैं. ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी डेब्यू कर रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर को अभ्यास सेशन के दौरान अपने पिता सचिन के साथ बातचीत करते देखा गया था.

 

 

टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट काफी सूखी नजर आ रही है. ऐसे में गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी. रोहित आज के मुकाबले से बाहर हैं. उनकी पेट में दिक्कत है. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमारी टीम में एक बदलाव है. डुआन यानसेन अंदर हैं, बाकी टीम वही है.

 

वहीं नीतीश राणा ने टॉस के बाद कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे. ड्रेसिंग रूम में मूड काफी अच्छा है. हमें गेंदबाजी में सुधार करना होगा. उम्मीद है कि, हम 200-210 चेज कर सकते हैं. दूसरी पारी में गेंद टर्न कर सकती है. एक खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट नहीं जीता सकता. ये एक टीम स्पोर्ट है. हमारे लिए अच्छा है कि सभी रन बना रहे हैं. उम्मीद है कि हम इस विकेट पर 180 रन बनाएंगे. हम एक ही टीम खिला रहे हैं.

 

बता दें कि 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर अपने आईपीएल डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में केकेआर के खिलाफ अब जाकर अर्जुन को मौका मिला है. अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा ने कैप दी. अर्शद खान को अर्जुन ने रिप्लेस किया. लेफ्ट आर्म पेसर को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 नीलामी में 30 लाख रुपए में रिटेन किया था. जबकि अर्जुन को टीम के भीतर साल 2021 आईपीएल नीलामी में 20 लाख की बेस कीमत पर खरीदा था.

 

मुंबई के साथ की शुरुआत

 

अर्जुन को साल 2021 सीजन में दूसरे हाफ में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. अर्जुन चोट के चलते बाहर हुए थे. उस  सीजन में वो टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. पिछले साल ही अर्जुन को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया था. उस दौरान टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे. अर्जुन को निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिला था. साल 2019 में अर्जुन ने इंग्लैंड में काफी समय बिताया था.

 

अर्जुन ने मुंबई के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अर्जुन गोवा की टीम से खेलने लगे. 7 रणजी मुकाबलों में अर्जुन ने कुल 12 विकेट लिए हैं. 23 साल के इस क्रिकेटर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया. हालांकि बेस्ट प्रदर्शन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया जहां उन्होंने 7 मैचों में कुल 10 विकेट लिए.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :-  इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, रिले मेरेडिथ.

 

केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share