CSK vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनाया रौद्र अवतार, ठोका ऐसा करारा सिक्स जिससे गाड़ी में पड़ गया डेंट

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की आईपीएल 2023 में जोरदार फॉर्म जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की आईपीएल 2023 में जोरदार फॉर्म जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ओपनर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी पचासा पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बाउंड्री की बरसात कर दी. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी में एक छक्का ऐसा लगाया जो टूर्नामेंट स्पॉन्सर की गाड़ी पर जाकर लगा. इससे गाड़ी पर डेंट (हल्का गड्ढा) पड़ गया. गायकवाड़ ने यह सिक्स चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया जो कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर आया. कार पर पड़े डेंट की तस्वीर मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर ने भी दिखाई और वह साफ नजर आ रहा था.

 

गायकवाड़ ने यह सिक्स एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया जो टाटा की गाड़ी के पिछले दरवाजे पर जाकर लगा. यह चेन्नई के बल्लेबाज का गौतम के ओवर में तीसरा छक्का था. इससे पहले उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्रेट सिक्स लगाया तो चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से गेंद को दर्शकों में भेजकर छह रन बटोरे. गायकवाड़ ने मैच में 57 रन की पारी खेली और तीन चौके व चार छक्के लगाए. उन्होंने 25 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. वे पहली बार चेन्नई के होम ग्राउंड में खेल रहे थे और इसमें उन्होंने घरवापसी का पूरा जश्न मनाया. 

 

वे रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए. शॉर्ट थर्ड मैन पर मार्क वुड ने उनका कैच लपका. आउट होने से पहले उन्होंने डेवॉन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. यह साझेदारी महज 55 गेंदों में हुई.

 

 

गायकवाड़ की जोरदार फॉर्म

 

गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में 92 रन की पारी खेली थी. तब उन्होंने 50 गेंद खेली थी और चार चौके व नौ छक्के लगाए. उस मैच में वे अपने दूसरी आईपीएल शतक से चूक गए थे. गायकवाड़ अभी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वे 2021 आईपीएल के ऑरेंज कैप विजेता रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2022 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला था मगर अब इस सीजन की उन्होंने धांसू शुरुआत की है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों

IPL 2023: चेन्नई-लखनऊ के मैच में अजीबोगरीब वजह से हुई देरी, दर्शक-खिलाड़ी हंसे तो गावस्कर को आया गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share