KKR vs RCB : 20 गेंद पर जड़ी फिफ्टी, KKR के बने संकट मोचक, शार्दुल ने आतिशी पारी के बाद कहा - मैं खुद नहीं जानता...

केकेआर ने नया कप्तान नितीश राणा को बनाया और 2019 के बाद घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस में खेलते हुए आरसीबी को 81 रनों से धूल चटा डाली. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को दो बड़े झटके लगे. उनकी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जहां चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए. वहीं बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस सीजन निजी कारणों से खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद केकेआर ने नया कप्तान नितीश राणा को बनाया और 2019 के बाद घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस में खेलते हुए आरसीबी को 81 रनों से धूल चटा डाली. जिसमे केकेआर के लिए बल्ले से शार्दुल ठाकुर ने अविश्वसनीय 68 रनों की पारी खेली. जिसका यकीन खुद उन्हें नहीं हो रहा है.

 

शार्दुल का बल्ले से धमाका 


केकेआर की शुरुआत खराब रही और एक समय 89 रन पर उसके पांच विकेट गिर चुके थे. मगर तभी शार्दुल ठाकुर ने बल्ला घुमाना शुरू किया तो आरसीबी के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. शार्दुल ने 29 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के से 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान 20 गेंदों पर तेज तर्रार फिफ्टी जड़ी. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 204 रन बना डाले थे.

 

मैं नहीं जानता कैसे हुआ 


केकेआर की जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, "मैं खुद नहीं जातना कि कैसे इतनी शानदार पारी खेल गया. स्कोरबोर्ड को देखते हुए हम काफी पीछे चल रहे थे लेकिन मैंने नेट्स में काफी बल्लेबाजी की थी. जिसका फायदा मिला. हमारे सपोर्ट स्टाफ ने मुझे काफी थ्रो डाउन किए और इस तरह के मौके के लिए तैयार किया था. रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस से शायद मैं ऐसा कर सका."

 

 

शार्दुल ने आगे कहा, "आप सभी पिचों को जानते हैं कि वह बल्लेबाजों की मदद करती हैं. लेकिन सुयश ने भी गेंदबाजी में काफी प्रभावित किया और बेहतरीन खेल दिखाया. बाकी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की काबिलियत से तो सभी वाकिफ हैं."

 

स्पिनर्स ने चटकाए 9 विकेट 


मैच की बात करें तो केकेआर के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुनील नरेन (2 विकेट) , वरुण चक्रवर्ती (4 विकेट) और डेब्यू मैच खेलने वाले सुयश शर्मा (3 विकेट) ने मिलकर 9 विकेट चटकाए. जिनसे आरसीबी के बल्लेबाज पार नहीं पा सके और 123 रनों पर उनकी टीम सिमट गई. केकेआर ने 81 रनों से बाड़ी जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : KKR की जीत के बाद 'झूमे पठान'...शाहरुख खान संग विराट कोहली ने किया डांस, देखें Video

KKR vs RCB : नरेन, सुयश व चक्रवर्ती के 'स्पिन चक्रव्यहू' का कहर, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share