IPL 2023: गेंदबाजों की वाइड पर लगाम लगाने के लिए गावस्कर ने दिया अनोखा आइडिया, साथी कमेंटेटर ने बता दिया 'बकवास'

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की सेना ने 12 रन से जीत हासिल कर ली. इस मैच में कुल 34 एक्स्ट्रा रन भी थे जिसमें लखनऊ के गेंदबाजों ने कुल 7 वाइड फेंके जबकि चेन्नई ने 13. ऐसे में वाइड गेंदों पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है और इसको रोकने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है. इसपर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. अतिरिक्त रन को लेकर गावस्कर ने एक अनोखा आइडिया दिया है. लेकिन इस आइडिया को उनके साथी कमेंटेटर इयान बिशप ने तुरंत ही बकवास बता दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की सेना ने 12 रन से जीत हासिल कर ली. इस मैच में कुल 34 एक्स्ट्रा रन भी थे जिसमें लखनऊ के गेंदबाजों ने कुल 7 वाइड फेंके जबकि चेन्नई ने 13. ऐसे में वाइड गेंदों पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है और इसको रोकने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है. इसपर अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. अतिरिक्त रन को लेकर गावस्कर ने एक अनोखा आइडिया दिया है. लेकिन इस आइडिया को उनके साथी कमेंटेटर इयान बिशप ने तुरंत ही बकवास बता दिया.

 

वाइड फेंके तो फ्री हिट दो: गावस्कर


गावस्कर ने कहा कि, अगर एक गेंदबाज लगातार तीन वाइड गेंदें फेंकता है तो बैटर को इस दौरान फ्री हिट देना चाहए. ऑन एयर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने ये बात कही. इस दौरान उनके साथ इयान बिशप भी कमेंट्री कर रहे थे. गावस्कर ने कहा कि, इन वाइड गेंदों की वजह से मैच में देरी होती है. ऐसे में अगले सीजन के लिए इस आइडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर्फ गावस्कर ही नहीं चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी भी वाइड गेंदों से खफा दिखे. उन्होंने अपने गेंदबाजों को चेतावनी भी दी और कहा कि, नहीं सुधरे तो किसी और कप्तान की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार रहना.

 

गावस्कर ने ये बात उस समय कही जब लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17वें ओवर के दौरान दीपक चाहर ने लगातार तीन वाइड गेंदें फेंकी. हालांकि इयान बिशप ने गावस्कर की इस राय को तुरंत बकवास बता दिया.

 

बता दें कि इस साल के आईपीएल में कई नए नियमों को शामिल किया गया है. इसमें सबसे बड़ा नियम इम्पैक्ट प्लेयर का है. वहीं इसमें नो बॉल और वाइड गेंद पर DRS लिया जा सकता है. वहीं अगर आप देरी से ओवर करवा रहे हैं तो आपको पेनल्टी के दौरान पर एक खिलाड़ी को सर्किल के अंदर रखना होगा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: दबाव में इस गेंदबाज पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं धोनी, CSK की जीत के बाद डिविलियर्स का खुलासा

IPL 2023: आरसीबी का स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर, भारी पड़ी एड़ी की चोट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share