IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए होश, 149 KM/H से बिखेरे देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स, देखिए वीडियो

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  के पहले मुकाबले के साथ ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी पेस की धार दिखा दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  के पहले मुकाबले के साथ ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी पेस की धार दिखा दी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में इस बॉलर ने 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स बिखेर दिए. उमरान मलिक ने अपने स्पैल के दौरान कई बार 145 किलोमीटर से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी की. हालांकि कई बार वे लाइन से भटक गए जिसके चलते बल्लेबाजों ने रन बटोरने में भी कोई कंजूसी नहीं की. लेकिन जिस स्पीड और अंदाज में उन्होंने पडिक्कल का विकेट लिया वह सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा.

 

उमरान ने पडिक्कल को अपने तीसरे और राजस्थान की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया. उन्होंने क्रीज की बाहरी तरफ से गेंद डाली जो टप्पा खाकर तेजी से गई और पडिक्कल इसे पढ़ पाने में नाकाम रहे. उनका बल्ला जब तक गेंद की लाइन में आ पाता तब तक स्टंप्स बिखर चुके थे. वे इस तरह आउट होकर चौंक गए लेकिन उनके चौंकने की वजह उमरान की स्पीड रही. पडिक्कल ने पांच गेंद खेली और दो रन बनाए.

 

 

महंगे रहे उमरान


उमरान ने हालांकि अगली ही गेंद ढीली फेंकी जिस पर नए बल्लेबाज रियान पराग ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगाया. बाद में इसी ओवर में उमरान ने 152 से ऊपर की स्पीड से गेंद फेंकी लेकिन वह वाइड रही. यह मैच में उनकी सबसे तेज गेंद रही. उमरान ने तीन ओवर में 32 रन दिए. इस दौरान केवल चार ही गेंद डॉट रही. उनके ओवर्स में चार चौके व एक छक्का लगा. उन्हें संजू सैमसन ने सिक्स लगाया. अच्छी बात यह रही कि उन्होंने केवल एक ही एक्स्ट्रा दिया जो वाइड के रूप में आया.

 

उमरान ने फेंकी है आईपीएल की सबसे तेज गेंद


उमरान मलिक के नाम आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में यह कमाल किया था. तब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह आईपीएल 2022 के इतिहास की सबसे तेज गेंद भी थी. वे अभी भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं. वे पेस के चलते टीम इंडिया का हिस्सा भी बन चुके हैं. उनके साथ कंसिस्टेंसी और लाइन-लैंथ की समस्या है. इसके चलते वे काफी महंगे साबित होते हैं.

 

ये भी पढ़ें

'द्रविड़ ने क्या कहा, मुझे उनकी एक बात समझ नहीं आई', पाकिस्तान के खिलाफ T20WC मुकाबले पर विराट का बड़ा खुलासा
NZvsSL: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में पीटा, ईश सोढ़ी ने आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टाई कराया था मैच
IPL 2023: अर्शदीप ने मनाया शाहीन अफरीदी की तरह जश्न, ट्विटर पर छिड़ गई भारत- पाकिस्तान की जंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share