IPL 2023: डेब्यू मैच में ही हंगरगेकर ने तूफानी गेंदबाजी से जीता धोनी का दिल, 3 विकेट लेकर ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन का ओपनिंग मैच खेला गया. इस मुकाबले में भले ही गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया हो लेकिन 20 साल के राजवर्धन हंगरगेकर के गेंदबाजी प्रदर्शन ने कई लोगों को प्रभावित किया. इसमें टीम के कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे. धोनी ने हंगरगेकर की जमकर तारीफ की. पिछले साल इस गेंदबाज को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. लेकिन इस साल धोनी ने इस गेंदबाज का डेब्यू कराया और पहले मैच में ही हंगरगेकर ने 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन का ओपनिंग मैच खेला गया. इस मुकाबले में भले ही गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया हो लेकिन 20 साल के राजवर्धन हंगरगेकर के गेंदबाजी प्रदर्शन ने कई लोगों को प्रभावित किया. इसमें टीम के कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे. धोनी ने हंगरगेकर की जमकर तारीफ की. पिछले साल इस गेंदबाज को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. लेकिन इस साल धोनी ने इस गेंदबाज का डेब्यू कराया और पहले मैच में ही हंगरगेकर ने 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया.

 

20 साल का ये गेंदबाज महाराष्ट्र से आता है.  हंगरगेकर ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके. इस गेंदबाज ने अपने ओवर में ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन और विजय शंकर को आउट किया. राजवर्धन उस अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसने खिताब अपने नाम किया था. इस गेंदबाज को चेन्नई ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा. ऐसे में अब ये देखना होगा कि हंगरगेकर का इस्तेमाल धोनी किस तरह करते हैं.

 

 

 

चेन्नई के चौथे सबसे युवा गेंदबाज


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 20 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले राजवर्धन हंगरगेकर ने इस मैच में उतरते ही एक रिकॉर्ड बना दिया था. वह सीएसके के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले 18 साल की उम्र में अभिनव मुकुंद ने डेब्यू किया था. वहीं अंकित राजपूत और श्रीलंका के मथीसा पथिराना भी दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

 

राजवर्धन ने खेले गए 8 टी20 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.54 की रही है. जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में इस गेंदबाज ने 13 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं. वहीं 4 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में हंगरगेकर के नाम 13 विकेट हैं.

 

बता दें कि हंगरगेकर के शानदार प्रदर्शन को देख टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने भी उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि,  मुझे लगता है राज (राजवर्धन हंगरगेकर) के पास पेस है और वह समय के साथ काफी बेहतर होते जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK: चेले के सामने गुरु चित, गायकवाड़ के 92 रन गए बेकार, गुजरात ने चेन्नई को पहले मुकाबले में दी 5 विकेट से मात

IPL 2023: सिर्फ 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना IPL का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, अंबाती रायडू को किया रिप्लेस


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share